Tuesday, August 3, 2021

Anushka Sen Birthday: अनुष्का ने उदयपुर में यूं मनाया बर्थडे, मम्मी-पापा ने दिया कमाल का गिफ्ट

पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस अनुष्का सेन () का 4 अगस्त को 19वां बर्थडे है और इस खास मौके को उनके पैरंट्स ने हमेशा के लिए यादगार बना दिया। उन्होंने अपनी बिटिया को एक खास तोहफा दिया है। अनुष्का के 19वें बर्थडे पर मम्मी-पापा ने उन्हें एक (Anushka Sen gift from parents) घड़ी गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है। इतना ही नहीं, उन्होंने अनुष्का के लिए एक ट्रिप भी प्लान की। अनुष्का सेन पैरंट्स के साथ (Anushka Sen birthday in Udaipur) उदयपुर गई हैं, जहां उन्होंने धूमधाम से बर्थडे मनाया। अनुष्का सेन ने सेलिब्रेशन और उदयपुर ट्रिप की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम (Anushka Sen Instagram) अकाउंट पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैन्स भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीनएज ऐक्ट्रेस अनुष्का सेन इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 111) में नजर आ रही हैं। वह टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीनएज ऐक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2009 में टीवी शो 'यहां मैं घर घर खेली' से ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अभी तक वह कई डेली सोप कर चुकी हैं। 'KKK 11' की फीस और नेट वर्थ अनुष्का सेन 'खतरों के खिलाड़ी 11' में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट हैं। जानकारी के मुताबिक, इस शो के लिए उन्हें (Anushka Sen fees for KKK 11) 5 लाख रुपये बतौर फीस मिल रहे हैं। इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का की नेट वर्थ () करीब 14 करोड़ रुपये है। डेली सोप के लिए प्रति एपिसोड इतनी फीस वह एक टीवी शो में काम करने के लिए प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये लेती हैं। इतना ही नहीं, 19 साल की उम्र में ही अनुष्का सेन लग्जरी स्पॉर्ट्स कार की मालकिन हैं, जो उन्होंने साल 2020 में खरीदी थी। उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3A5OqJa

No comments:

Post a Comment