
राज कुंद्रा (Raj Kundra ) में मुंबई पुलिस की जांच जोर शोर से जारी है। पुलिस लगातार यह दावा कर रही है कि राज कुंद्रा ही पॉर्न फिल्म रैकेट के असली मास्टरमाइंड हैं। इस केस में तमाम लोगों से पूछताछ का दौर जारी है। इसी कड़ी में अब मॉडल और ऐक्ट्रेस () और आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर () को समन भेजा गया है। सौरभ से बुधवार को ही पूछताछ होनी है। प्रॉपर्टी सेल ने अंदेशा जताया है कि सौरभ और उनकी कंपनी पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें बेचने के काम में शामिल है। पुलिस की कोशिश यही है कि इस मामले में अधिक से अधिक सबूत जुटाए जाए, ताकि दोषियों के खिलाफ कोर्ट में कड़ी कार्रवाई के लिए अपील की जा सके। राज कुंद्रा की जमानत पर होनी है सुनवाईऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अभी भी जेल में बंद हैं। उन्हें 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पहले उन्हें 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड में रखा गया, जबकि बाद में किला कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राज कुंद्रा के वकीलों ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी है। इस पर 7 अगस्त को अगली सुनवाई होनी है। हालांकि, मुंबई पुलिस एक बार फिर जमानत याचिका का विरोध करने की तैयारी में है। सागरिका सुमन ने किया था खुलासामुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मॉडल और ऐक्ट्रेस सागरिका शोना सुमन को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। सागरिका उन लोगों में शुमार है, जिन्होंने सबसे पहले यह कहा था कि राज कुंद्रा ही लंदन की कंपनी केनरिन के असली मालिक हैं, जो 'हॉटशॉट्स' ऐप का स्वामित्व रखती है। सागरिका के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें पुलिस ने समन भेजा है और वह निर्देशों का पालन करेंगी। 'हर साल ऐक्टर्स करते हैं 2-5 करोड़ की कमाई'सागरिका ने समन जारी होने से पहले भी एक बयान जारी किया था। इसमें उन्होंने खुलासा किया कि नंदिता दत्ता, टीना नंदी, जोया राठौर जैसी जानी-मानी पॉर्न ऐक्ट्रेस हर साल इस धंधे से करीब 2 से 5 करोड़ रुपये कमाती हैं, ऐसे में पुलिस को उन्हें 'पीड़ित' की कैटेगरी में नहीं रखना चाहिए। 'हर 6 घंटे के लिए फीस है 60 से 90 हजार रुपये'सागरिका ने अपने बयान में कहा, 'इनमें से बहुत से ऐक्टर्स और ऐक्ट्रेसेस ने बीते 2-3 साल में सैकड़ों पॉर्न फिल्मों में काम किया है। ये सभी ओटीटी पर पॉप्युलर हैं। इन ऐक्टर्स ने हर महीने 15 से 25 लाख रुपये की कमाई की है।' सागरिका का दावा है कि एडल्ट फिल्मों की ऐक्ट्रेस टीना नंदी और सोनिया माहेश्वरी हर 6 घंटे की शूटिंग के लिए 60 हजार से 90 हजार रुपये चार्ज करती थीं। इनमें सेक्सुअल ऐक्ट्स वाले सीन भी होते हैं। सागरिका ने पॉर्न फिल्मों की गोरखधंधे की तुलना ड्रग्स के कारोबार से की है। वह कहती हैं, 'यह एक मनोवैज्ञानिक लत है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fvCFUt
No comments:
Post a Comment