![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75962240/photo-75962240.jpg)
रविवार को पूरी दुनिया में ईद मनाया गया और सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना ने इसे और भी खास बना दिया है। सोशल मीडिया से निकलकर विकास ने करीब 2 लाख लोगों के लिए खाने का इंतजाम कर उनका ईद खास बना दिया। जी हां, इस वक्त शेफ विकास खन्ना अपने इसी शानदार काम को लेकर खबरों में छाए हैं और हर तरफ लोग उनकी ही तारीफ कर रहे हैं। कई ऐसे सितारे हैं जो लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों सा बाहर निकलकर भूखे और गरीबों की मदद के लिए सामने आए और उनके लिए मदद का हाथ का बराकरार देश भर के लोगों को अपना फैन बना लिया। उनमें से एक नाम विकास खन्ना का भी है। हालांकि, इस वक्त विकास अमेरिका में हैं, लेकिन कहते हैं न कि जहां चाह है वहां राह है तो इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। विकास भले यहां से मीलों दूर हों, लेकिन ईद के स्पेशल मौके पर उन्होंने देश के जरूरतमंदों के लिए राशन और जरूरी चीजें बांटकर इस दिन को उनके लिए बेहद खास बना दिया है। विकास ने ट्वीट में बताया है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ईद फेस्ट, जहां मुंबई में 2 लाख लोगों को खाना बांटा गया।' रिपोर्ट्स की मानें तो विकास ने इसके अलावा 75 शहरों में 4 मिलियन ड्राई राशन बांटे हैं और लोग उनके इस काम की तारीफें करते थक नहीं रहे। इन राशन में 1 लाख किलो ड्राई राशन, फ्रेश और ड्राई फल, मसाले, किचन के सामान, चाय, मीठा, जूस आदि शामिल थे। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने बताया था कि ये सामान मुंबई के हाजी अली दरगाह से उठाकर मोहम्मद असली रोड, धारावी, माहिम दरगाह के इलाके में बांटे जाएंगे। इस ऐक्टिविटी में करीब 200 वॉलंटियर्स शामिल हुए और उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के गाइडलाइन को फॉलो करते हुए इस काम का अंजाम दिया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XFePMv
No comments:
Post a Comment