Breaking

Sunday, May 24, 2020

बॉलिवुड सितारों ने दी ईद की मुबारकबाद

देश और दुनिया में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार की ईद बिल्कुल अलग होने जा रही है क्योंकि पूरी दुनिया को कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के बीच ईद मनानी पड़ रही है। फिर भी सितारों ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया है और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी है। ईद विश करने वालों में , मनोज बाजपेयी, नुसरत भरूचा, अमीषा पटेल जैसे तमाम सितारे शामिल हैं। महानायक अमिताभ बच्चन ने फैन्स को ईद की मुबारकबाद देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद और इस मुबारक दिन पर शांति के शांति, सद्भाव, बेहतर स्वास्थ्य, हमेशा के लिए दोस्ती और प्यार के लिए प्रार्थनाएं। शांति और प्यार के साथ हम एक साथ रहें और हमारे परिवार में भाईचार बना रहे। एक रहें और एक बन कर रहें।' इसके अलावा अमिताभ ने अपनी 2 तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें एक में वह फिल्म 'कुली' के किरदार में जबकि दूसरे में उनकी आने वाली फिल्म 'गुलाबो सिताबो के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।' ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपने पैरंट्स के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए ईद की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'आप सभी को मेरे परिवार की तरफ से आपके परिवार को बोहरी ईद की मुबारकबाद।' ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ईद की मुबारकबाद दी है और लिखा, 'पूरी दुनिया में इस वीकेंड पर ईद मनाने वाले सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद' मनोज बाजपेयी ने फूलों की तस्वीर के साथ जबकि हिना खान और गौहर खान ने अपनी तस्वीरों के साथ फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी है। नीचे देखें तस्वीरें:


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bWprM1

No comments:

Post a Comment