Tuesday, August 3, 2021

लारा दत्ता को अक्षय की 'बेल बॉटम' में आपने पहचाना क्या? सबको हैरान कर रहा है उनका यह लुक

लारा दत्ता (Lara Dutta) लंबे समय बाद एक बार फिर पड़े पर्दे पर लौट आई हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom Trailer) का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इसमें लारा दत्ता को पहचान पाना काफी मुश्किल है। 'बेल बॉटम' में लारा दत्ता इंदिरा गांधी के रोल में नजर आ रही हैं और इस लुक में पूरी तरह से ढली नजर आ रही हैं। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। लारा दत्ता अपने इस रोल से बेहद खुश हैं और इसे जीवन में मिला सबसे शानदार मौका बताया है। लारा ने कहा कि देश की पूर्व और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाना उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी। लारा दत्ते ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा, 'मिसेज गांधी जैसे आइकॉनिक किरदार को पर्दे पर उतारना एक बड़ी जिम्मेदारी है। बेहद जरूरी था कि फिल्म में उनके बॉडी लैंग्वेज को हूबहू उतारा जाए।' बता दें कि यह फिल्म 1984 की एक सच्ची घटना पर बेस्ड है, जिस साल ऑपरेशन ब्लू स्टार से लेकर इंदिरा गांधी की हत्या तक हुई थी। यह फिल्म इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान एक प्लेन हाइजैक की कहानी है, जिसमें अक्षय एक अंडरकवर रॉ एजेंट के रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में लारा दत्ता काफी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। अपने इस किरदार के लिए लारा को काफी होमवर्क और रिसर्च करना पड़ा। इससे पहले लारा साल 2018 में फिल्म 'वेलकम टु न्यू यॉर्क' में नजर आई थीं। लारा ने अपने बॉलिवुड करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म 'अंदाज' से की थी। लारा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कीं, जिनमें 'खाकी', 'नो एंट्री', 'पार्टनर', 'हाउसफुल', 'डॉन 2' आदि शामिल हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CcRFAk

No comments:

Post a Comment