![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76416526/photo-76416526.jpg)
पिछले काफी समय से लद्दाख में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं। लेकिन में हुई हालिया हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह झड़प 15 जून की रात में हुई थी और इसमें बड़ी संख्या में चीनी सेना के सैनिक भी मारे गए हैं और घायल हैं। जैसे ही यह खबर आई के सिलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शहीदों के परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की हैं। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'गलवान घाटी में अपने वीर जवानों की शहादत पर दुखी हूं। देश के लिए उनकी इस अमूल्य सेवा का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकेंगे। उनके परिवारों को मेरी संवेदनाएं।' 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में लीड रोल निभाने वाले ऐक्टर विकी कौशल ने ट्वीट कर लिखा, 'गलवान घाटी में बहादुरी से लड़े और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे वीर सपूतों को मैं सैल्यूट करता हूं। उनके परिवारों को मेरी संवेदनाएं। जय हिंद।' महानायक अमिताभ बच्चन भी गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों पर काफी दुखी नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी.... उन्होंने हमारे देश की सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगा दी ताकि हम सुरक्षित रहें। भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों को मेरा सैल्यूट। जय हिंद।' हाल में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए ऐक्टर सोनू सूद ने गलवान में शहीद हुए अधिकारी संतोष बाबू के लिए लिखा, 'संतोष बाबू... आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। आपका बलिदान कभी नहीं भूला जाएगा। आपने जो हमारे देश के लिए किया है, उसके लिए हम सभी आपको और आपके परिवार को सैल्यूट करते हैं।' बता दें कि गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने वालों की लिस्ट काफी लंबी है। इस लिस्ट में रितिक रोशन, यामी गौतम, नेहा धूपिया, रवि किशन, अदनान सामी, निमरत कौर, सोफी चौधरी, हिमांश कोहली, प्रनिता सुभाष जैसे अनेक सिलेब्रिटीज शामिल हैं। नीचे देखें इनके संदेश:
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YFOwWR
No comments:
Post a Comment