Breaking

Tuesday, June 16, 2020

दर्दनाक है सुशांत की आखिरी फिल्म की कहानी

हाल ही में चर्चा हुई थी कि डिजिटल प्लैटफॉर्म पर जो फिल्में रिलीज होनी हैं, उनमें से एक 'दिल बेचारा' भी है। हालांकि, अब फैन्स की डिमांड बढ़ने लगी है कि उनकी इस फिल्म को वे बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। आइए, बताते हैं इस फिल्म की कहानी क्या है। सुशांत की इस फिल्म से बॉलिवुड में एक नई ऐक्ट्रेस संजना सांघी कदम रखने जा रही हैं और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की भी यह पहली फिल्म है। वैसे तो यह फिल्म पिछले साल नवंबर में ही रिलीज होनी थी लेकिन कई वजहों से यह रिलीज हो न सकी। यह फिल्म 'दिल बेचारा' हॉलिवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की रीमेक बताई जा रही है, जिसकी कहानी दो ऐसे कैंसर पीड़ित कपल की है, जिन्हें मालूम है कि उनका अंत खुशहाल नहीं, लेकिन एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की ऐक्ट्रेस हेजल काफी प्रैक्टिकल है और उसकी मुलाकात एक कैंसर सपॉर्ट ग्रुप के चार्मिंग और चियरफुल लड़के ऑगस्टस से होती है। उस लड़के के साथ हेजल को एक नई दुनिया मिलती है, जो हॉस्पिटल, मेडिकेशन, तकलीफ और कैंसर जैसी चीजें से बहुत अलग है। दोनों की पसंद-नापसंद मिलती है, दोनों को किताबों से लगाव है, दोनों में एक ही डर है और दोनों दिल को छू जानेवाली बातें करते हैं। दोनों पल भर के लिए भी एक-दूसरे से पल भर के लिए भी अलग नहीं रह सकते। हालांकि पर्दे पर इस फिल्म 'दिल बेचारा' कहानी की एंडिंग हैपी है या सैड इसका पता तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही चलेगा, लेकिन हीरो के रियल लाइफ की एंडिंग जरूर सैड हो गई है। बता दें कि 14 जून को सुशांत ने अपने ही घर में फांसी से लटककर जान दे दी। हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया इसका पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से वह डिप्रेशन का इलाज भी करवा रहे थे, लेकिन इन दिनों दवाइयां वह समय से नहीं ले रहे थे। 15 जून को मुंबई में ही उन्हें परिवार और इंडस्ट्री के दोस्तों के बीच आखिरी विदाई दी गई।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2AyGgQA

No comments:

Post a Comment