Breaking

Saturday, May 23, 2020

मिहिका संग राणा ने यूं खोली शैम्‍पेन की बॉटल

हाल ही में 'बाहुबली' स्‍टार राणा दग्‍गुबाती ने अपनी लेडीलव मिहिका बजाज के साथ रिलेशनशिप को ऑफिशल किया था। इसके बाद उनके ट्रडिशनल रोका सेरिमनी की तस्‍वीरें सामने आई थीं। यह सेलिब्रेशन राणा के ग्रैंडफादर डी रामानायडू के मेमोरियल के पास हुआ जो कि हैदराबाद के रामानायडू स्‍टूडियोज में स्थित है। इस सेरिमनी से कपल की कई तस्‍वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हुए। शैम्‍पेन की बॉटल खोलते दिखे राणा इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें राणा शैम्‍पेन की बॉटल को खोलते दिख रहे हैं। वहीं, उनके बगल में मिहिका खड़ी नजर आ रही हैं। देखें, यह बूमरैंग वीडियो: 6 मिनट में मिहिका को समझ गए एक लाइव सेशन के दौरान जब राणा से पूछा गया कि उन्‍हें मिहिका की क्‍या चीज सबसे ज्‍यादा अच्‍छी लगती है तो उन्‍होंने कहा, 'उनकी स्‍माइल हो, उनके बोलने का तरीका हो, सबकुछ मेरे लिए पर्फेक्‍ट है। मुझे यह जानने में सिर्फ 6 मिनट लगे कि वह मेरे लिए हैं।' डिजाइन फर्म में हैं मिहिका हैदराबाद में जन्मीं मिहिका बजाज की एक डिजाइन फर्म है। उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल दिसंबर तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो राणा अब 'फिल्म हाथी मेरे साथी' में नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eaZ4TP

No comments:

Post a Comment