श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari ) टीवी इंडस्ट्री में भरपूर प्यार मिला है, चाहे बात 'खतरों के खिलाड़ी' की करें या 'बिग बॉस' की हर जगह उन्होंने अपना दमदार परफॉर्मेंस दिखाया है। एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी से' घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता आज इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। श्वेता इस वक्त अपनी बेटी पलक तिवारी(Palak Tiwari) के साथ वकेशन पर हैं, जिसका वीडियो चर्चा में है। श्वेता तिवारी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेटी के साथ डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में दोनों बेस्ट फ्रेंड्स की तरह दिख रही हैं। वहीं पास खड़ा श्वेता का बेटा भी इस वीडियो में नजर आ रहा है। इस वीडियो को देख लोग दोनों की जमकर तारीफें कर रहे हैं। कोई दोनों को बहन बता रहा तो कोई श्वेता से कह रहा- आप पलक की मां लग ही नहीं रहीं। श्वेता ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बर्थडे डांस मेरी प्रिंसेस के साथ।' बता दें कि 4 अक्टूबर को श्वेता तिवारी का बर्थडे था और 8 को पलक का। इस खास मौके को दोनों मिलकर खूब सेलिब्रेट किया है। इससे पहले पलत तिवारी ने भी मां के साथ डांस वाला एक लाजवाब वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो पर भी लोग दोनों को बहनें बता रहे हैं। बता दें कि पलक तिवारी जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' (Rosie: The Saffron Chapter) है, जो नोएडा में हुई एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है। फिल्म में अरबाज खान और तनीषा मुखर्जी भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30dZmYz
No comments:
Post a Comment