टीवी डांस रिऐलिटी शो की विनर () और उनके सुपर गुरु तुषार शेट्टी बने हैं। फ्लोरिना को विजेता की ट्रोफी के साथ 15 लाख रुपये का इनाम मिला है। तुषार शेट्टी को भी 5 लाख रुपये का चेक इनाम में मिला है। असम की 6 साल की फ्लोरिना के साथ फाइनल मुकाबले में संचित चनाना, पृथ्वीराज कोंगर और नीरजा तिवारी जैसे कंटेस्टेंट्स थे। शनिवार 9 अक्टूबर को प्रसारित हुए Super Dancer Chapter 4 के ग्रैंड फिनाले का नाम 'नचपन का महा महोत्सव' रखा गया था। इस एपिसोड में शो के जजों, फाइनलिस्ट्स और सुपर गुरुओं ने कुछ शानदार परफॉर्मेंसेस दीं। इस एपिसोड में कुछ 60 परफॉर्मेंस हुईं और एपिसोड काफी मनोरंजक रहा। शो के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के अलावा सबसे ज्यादा चर्चा में () की परफॉर्मेंस रही जिसमें उन्होंने जान्हवी कपूर के गाने 'नदियों पार' पर धमाकेदार डांस किया। इस एपिसोड में बॉलिवुड रैपर बादशाह और () भी मौजूद रहे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WWF0BJ
No comments:
Post a Comment