Breaking

Saturday, October 9, 2021

Aryan Khan Drug Case: एनसीबी सूत्रों का दावा, अरबाज ने आर्यन के साथ शेयर किया ड्रग्स

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने एक ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया है जो कथित तौर पर () के बेटे आर्यन () और () के केस से संबंधित है। कुछ रिपोर्ट्स में के सूत्रों ने इस नई गिरफ्तारी को कन्फर्म किया है। एजेंसी के सूत्रों ने यह भी कहा है कि अरबाज मर्चेंट ने कुछ ड्रग्स के साथ भी शेयर किया था। अभी इस मामले में आगे जांच चल रही है। बता दें कि 2 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूज शिप पर छापेमारी करने के बाद कुछ 18 लोगों को हिरासत में लिया था। इस केस में एक नाइजीरिया के नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस नाइजीरियन को ड्रग पेडलर बताया जा रहा है। इस बीच आर्यन खान ने शुक्रवार को जमानत की अर्जी दाखिल की थी मगर कोर्ट ने सभी की अर्जी को खारिज करते हुए आर्यन सहित सभी 8 आरोपियों को जेल भेज दिया। आर्यन सहित 6 आरोपी आर्थर रोड जेल में बंद हैं जबकि दोनों महिला आरोपियों को भायखला जेल में भेजा गया है। अब आर्यन खान ने मुंबई के सेशंस कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। एनसीबी ने कहा है कि वह सेशंस कोर्ट में भी आर्यन सहित सभी आरोपियों की जमानत का विरोध करेगी। शनिवार को एनसीबी ने आर्यन के ड्राइवर से भी पूछताछ की है। एजेंसी जानना चाहती है कि आर्यन कहां-कहां जाते थे और क्या कभी उन्होंने ड्राइवर को भी ड्रग्स लेने के लिए भेजा था या नहीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lnegUp

No comments:

Post a Comment