Sunday, September 5, 2021

जावेद अख्‍तर के बयान पर बवाल, BJP बोली- माफी मांगो वरना इस भूमि पर कोई फिल्‍म नहीं चलेगी

जावेद अख्‍तर (Javed Akhtar) का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में वह तब चर्चा में आ गए जब उन्‍होंने आरएसएस और वीएचपी जैसे संगठनों की तुलना तालिबान से कर दी। अब बीजेपी नेता राम कदम ने इस पर आपत्ति जताई है। हाल ही में एक न्‍यूज पोर्टल को दिए इंटरव्‍यू में अख्‍तर ने कहा था, 'जिस तरह तालिबान एक इस्‍लामिक स्‍टेट चाहता है, उसी तरह कुछ लोग हैं जो हिंदू राष्‍ट्र चाहते हैं। ये लोग भी उसी माइंडसेट के हैं, फिर चाहे वे मुस्‍लिम हों, ईसाई हों, यहूदी हों या फिर हिंदू।' जावेद अख्‍तर के बयान को बताया शर्मनाक इस स्‍टेटमेंट पर राम कदम ने आपत्ति जाहिर करते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्‍होंने कहा, 'जावेद अख्‍तर का यह बयान ना सिर्फ शर्मनाक है बल्कि संघ, विश्‍व हिंदू परिषद करोड़ों कार्यकताओं और दुनियाभर के उन लोगों के लिए के दर्दनाक और अपमानजनक है जो उनकी विचारधारा को फॉलो करते हैं। ऐसे बयान देने से पहले उन्‍हें सोचना चाहिए कि उसी विचारधारा के लोग अब सरकार चला रहे हैं और राज धर्म को पूरा कर रहे हैं। अगर विचारधारा तालिबानी होती तो क्‍या वह ऐसे बयान दे पाते? यह दर्शाता है कि उनके बयान कितने खोखले हैं।' हाथ जोड़कर मांगें माफी वीडियो शेयर करते हुए कदम ने कैप्‍शन दिया, '#संघ तथा #विश्वहिंदूपरिषद के करोड़ों कार्यकर्ताओं की, जब तक हाथ जोड़कर #जावेदअख्तर माफी नही मांगते, तब तक उनकी तथा उनके परिवार की कोई भी #फिल्म इस #मांभारती की भूमि पर नहीं चलेगी।' जावेद अख्‍तर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं वीडियो में राम कदम ने यह भी कहा, 'हमें लगता है कि जावेद अख्‍तर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। इस देश ने उन्‍हें सबकुछ दिया। आरएसएस जमीनी स्‍तर पर लोगों की मदद करती है और उन्‍होंने उसकी तुलना तालिबान से कर दी। यह स्‍वीकार नहीं किया जा सकता है। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ हमारा आंदोलन और तेज होगा।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DNz0vM

No comments:

Post a Comment