Sunday, September 5, 2021

सिद्धार्थ संग ऐसी शादी चाहती थीं शहनाज गिल, विकास खन्ना ने शेयर किया पुराना वीडियो

सिद्धार्थ शुक्ला () की अचानक मौत से फैन्स पहले से ही सदमे में हैं और इसी बीच इस खबर से और हाल बेहाल हो गया है कि वह इस साल दिसबंर में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से शादी करने वाले थे। हमारे सहयोगी ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में हाल ही बताया गया था कि सिद्धार्थ और शहनाज दिसबंर में शादी करने वाले थी। दोनों की पहले ही सगाई हो गई थी और शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच शेफ विकास खन्ना () ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो शेयर किया है जो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का है। वीडियो में शहनाज गिल बता रही हैं कि सिद्धार्थ के साथ उनकी शादी कैसी होगी। बता दें कि विकास खन्ना 'बिग बॉस 13' में एक दिन के लिए गेस्ट बनकर पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने घरवालों से एक टास्क करवाया था। दिए गए एक टास्क के दौरान शहनाज गिल अपनी शादी की प्लानिंग बता रही थीं। वह बता रही थीं कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी शादी कैसी होगी और उसमें आसिम रियाज का क्या रोल होगा। वीडियो में शहनाज (Shehnaaz Gill about marriage with Sidharth) कहती नजर आ रही हैं, 'हमारी शादी कैसे होगी? अगर हमारी शादी हो रही है तो उसमें आसिम होगा नाराज जीजा। ये पहला जीजा होगा जो सालियों से भी ज्यादा सुंदर होगा। एकदम चिकना।' शहनाज जब यह बोल रही थीं तो सिद्धार्थ शुक्ला जोर-जोर से हंसे जा रहे थे। पढ़ें: पढ़ें: विकास खन्ना ने इस वीडियो को (Vikas Khanna Twitter) ट्विटर पर शेयर किया है और साथ में लिखा है, 'हालांकि मैंने बिग बॉस के घर में सिर्फ एक ही दिन बिताया था, लेकिन मैं घरवालों में से ज्यादातर के साथ कनेक्ट हो गया था। यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है कि वक्त किस तरह बदल गया है। भगवान परिवार और सारे फैन्स को यह दुख सहने की ताकत दे।' पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को (Sidharth Shukla death) हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद से फैन्स का रो-रोकर बुरा हाल है। शहनाज तो अपनी सुध-बुध ही खो बैठी हैं। राहुल महाजन और संभावना सेठ ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में बताया था कि शहनाज एकदम पीली पड़ गई हैं। श्मशान भूमि में वह सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर के पैरों की हाथ से मालिश कर रही थीं। वह मानने को तैयार ही नहीं थीं कि सिद्धार्थ अब नहीं हैं। वह बार-बार 'सिद्धार्थ मेरा बच्चा' कहकर रोए जा रही थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kV9xrz

No comments:

Post a Comment