
रोहित शेट्टी () के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। यह सीजन 17 जुलाई को शुरू हुआ था और अब जल्द ही इसका फिनाले होने वाला है 'खतरों के खिलाड़ी 11' () में फिलहाल 8 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें कड़ी टक्कर देखी जा रही है। ये कंटेस्टेंट्स हैं- दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), विशाल आदित्य सिंह (), सना मकबूल (Sana Makbul), वरुण सूद (Varun Sood), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bilani) जैसे कंटेस्टेंट्स हैं। 25-26 सितंबर को होगा फिनाले! फैन्स काफी वक्त से यह जानने को बेचैन हैं कि 'खतरों के खिलाड़ी 11' का फिनाले कब होगा और किस-किस कंटेस्टेंट्स को इसका टिकट मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का फिनाले 25 और 26 सितंबर को होगा। जिन दो कंटेस्टेंट्स को फिलहाल 'टिकट टू फिनाले' मिला है, उनमें दिव्यांका त्रिपाठी और विशाल आदित्य सिंह का नाम शामिल है। 'टिकट टू फिनाले' में गए ये दो कंटेस्टेंट्स दरअसल फिनाले का टिकट जीतने के लिए रोहित शेट्टी ने राहुल वैद्य, विशाल, सना मकबूल और दिव्यांका को एक टास्क दिया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर लगे जाल तक फेंका जाता था और उन्हें जाल में लगे फ्लैग्स निकालने थे। इस टास्क में दिव्यांका और विशाल आदित्य सिंह जीत गए और उन्हें 'टिकट टू फिनाले' मिल गया। अब देखना यह होगा कि बाकी बचे 6 कंटेस्टेंट्स में से कौन फिनाले एपिसोड में जाएगा और कौन एलिमिनेट होगा। बाहर हो चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी सितंबर के दूसरे हफ्ते में 'खतरों के खिलाड़ी 11' के फिनाले एपिसोड की शूटिंग करेंगे। बात करें एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की तो, महक चहल, आस्था गिल, सौरभ राज जैन, अनुष्का सेन और निक्की तंबोली शो से बाहर हो चुकी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3n6xwXB
No comments:
Post a Comment