विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) शादीशुदा होते हुए सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के लिए पागल थे। यह सब ऐसे चलने लगा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उन्होंने अपनी लाइफ की सारी खुशियों का गला खुद घोंट दिया है। खैर, ब्रेकअप हुआ तब जाकर उन्हें समझ आया कि उन्होंने क्या कुछ खो दिया है।
बॉलिवुड में प्यार के कई किस्से ऐसे होते हैं, जिसपर आसानी से यकीन कर पाना फैन्स के लिए मुश्किल साबित होता है। ऐसा ही एक किस्सा विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का है, जिसके बारे में सुनकर उस वक्त हर कोई हैरान था। हालांकि, बाद में विक्रम भट्ट ने इसपर अपना अफसोस जताते हुए कुछ बातें भी कही थी।
तब सुष्मिता 20-21 साल की थीं
सुष्मिता सेन अपने लाइफ के पन्नों को खुली किताब की तरह रखती हैं। कहते हैं कि यह सब शुरू हुआ था साल 1996 में बन रही फिल्म 'दस्तक' के सेट से और इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट कर रहे थे। तब सुष्मिता 20-21 साल की थीं और तब विक्रम भट्ट करीब 27 साल के थे। (Sushmita sen pics courtesy: @sushmitasen47 instagram)
अफेयर की आंधी विक्रम भट्ट के घर के अंदर पहुंची
जिस समय यह अफेयर शुरू हुआ उस वक्त विक्रम भट्ट एक बच्ची के पिता थे। इस अफेयर की आंधी आखिरकार विक्रम के घर की दीवारों को तहस-नहस कर अंदर तक पहुंच ही गई। आलम ये था कि सुष्मिता के लिए विक्रम ने अपनी वाइफ और बच्ची को छोड़ने का फैसला तक कर लिया।
'मुझमें वो हिम्मत ही नहीं थी कि मैं अदिति से कह पाता कि...'
विक्रम ने बताया था कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि एक इमैच्योर रिलेशनशिप के लिए उन्होंने अपनी वाइफ और बच्ची को छोड़ दिया। हालांकि, सुष्मिता और उनके बीच जो कुछ हुआ इसका जिम्मेदार वह उम्र को मानते हैं। मीडिय से बात करते हुए विक्रम ने कहा था, 'मुझे दुख है कि मैंने अपनी वाइफ और बच्ची को दुख पहुंचाया और उन्हें छोड़ दिया। मुझे पछतावा है कि मैंने उन्हें दुख दिया। मेरा मानना है कि जब आपमें हिम्मत नहीं होती है तो आप चालाक हो जाते हो। मुझमें वो हिम्मत ही नहीं थी कि मैं अदिति से कह पाता कि मैं क्या महसूस कर रहा था। और ये सब एकसाथ ही हो गया, सब गड़बड़ हो गया। उस वक्त मैं कमजोर पड़ गया इसका मुझे बेहद दुख है। यदि मैं तब कमजोर न पड़ा होता तो आज शायद चीजें अलग होतीं।'
'मैंने अपनी लाइफ में सब खराब कर दिया था'
अपनी खुदकुशी की कोशिश पर भी विक्रम ने कुछ बातें कही थी। उन्होंने बताया था कि यह सुष्मिता की वजह से नहीं, बल्कि उन गलतियों के लिए था जो उन्होंने अपना लाइफ में किया। उन्होंने कहा था, 'मैंने खुदकुशी की कोशिश सुष्मिता की वजह से नहीं की थी, बल्कि इसलिए कि मैंने अपनी लाइफ में सब खराब कर दिया था।'
"मैं केवल सुष्मिता का बॉयफ्रेंड बनकर रह गया था'
उन्होंने कहा, 'मैंने वाइफ से तलाक ले लिया। मेरी फिल्म गुलाम रिलीज़ होनेवाली थी, लेकिन मैं केवल सुष्मिता का बॉयफ्रेंड बनकर रह गया था। मैं डिप्रेशन में था। मैं अपनी बिटिया को काफी मिस कर रहा था। मैं अपनी लाइफ में सबकुछ खराब कर दिया था। मुझे नहीं लगता है कि कोई एक रिश्ता मेरी लाइफ को बर्बाद किया, बल्कि इस तबाही की सारी वजह मैं खुद ही था।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dBaRNM
No comments:
Post a Comment