इस वीकेंड 'इंडियन आइडल 12' () में बॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस जया प्रदा () चार चांद लगाने पहुंचीं। जज विशाल ददलानी () और हिमेश रेशमिया () के साथ-साथ सभी सिंगर कंटेस्टेंट्स ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal)और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स ने जया प्रदा (Jaya Prada) के फेवरिट गाने गाए और उनका दिल जीत लिया। अरुणिता कांजीलाल ने जब जया प्रदा का हिट गाना 'मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैयां दीवाने' गाना गाया तो जया प्रदा खुद को रोक नहीं पाईं और स्टेज पर पहुंच गईं। जया प्रदा ने अपने इस गाने पर खूब कमर मटकाई और अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया। विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया के साथ सब कंटेस्टेंट्स ने जया प्रदा के डांस की तारीफ की और तालियां बजाईं। सुनाए कई किस्से, श्रीदेवी से नहीं की थी बात 'इंडियन आइडल 12' में जया प्रदा ने अपने फिल्मी करियर से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए। उन्होंने श्रीदेवी से जुड़ा भी एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक बार राजेश खन्ना और जितेंद्र ने जया प्रदा और श्रीदेवी को एक साथ मेकअप रूम में इस मकसद से लॉक कर दिया था कि दोनों आपस में बातें करें। पर ऐसा नहीं हुआ। नेहा कक्कड़ नहीं आएंगी नजर 'इंडियन आइडल 12' के इस एपिसोड को इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा। इस एपिसोड में जज नेहा कक्कड़ नजर नहीं आएंगी। बताया जा रहा है कि वह कुछ अन्य कमिटमेंट्स के चलते जया प्रदा वाले स्पेशल एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाई थीं। इस एपिसोड को 13 अप्रैल को शूट किया गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QnKHoZ
No comments:
Post a Comment