Breaking

Wednesday, October 14, 2020

VIDEO: संजय दत्त ने दिखाए अपने 'ताजा चोट के निशान', बोले- इस 'कैंसर' से जल्दी बाहर आ जाऊंगा

लंग कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। अपने ट्रीटमेंट शेड्यूल से ब्रेक लेकर हाल ही में वह पत्नी मान्यता के साथ दुबई गए थे। अब वह मुंबई वापस आ चुके हैं। यहां वह अपने हेयरकट के लिए सलॉन पहुंचे तो उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आया है। संजय का वीडियो उनके हेयरस्टाइलिस्ट दोस्त आलिम ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में संजय मजाक के मूड में नजर आए। हेयरस्टाइल को बताया 'ताजा चोट का निशान' संजय दत्त इस वीडियो में बताते हैं कि आलिम के पिता उनके पिता सुनील दत्त के बाल काटते थे। 'रॉकी' फिल्म में वही हेयरस्टाइलिस्ट थे। इसके बाद आलिम संजय दत्त के हेयरकट करने लगे। वह बताते हैं कि मैं इनका गिनी पिग हूं। ये जो एक्सपेरिमेंट किसी पर नहीं कर पाते, मुझ पर करते हैं। कभी बाल गोल्डन तो कभी लाल करना। वह अपना रीसेंट हेयरस्टाइल भी दिखाते हैं और मजाक मे कहते हैं कि मेरी जिंदगी के ताजा घाव ये है। मैं जल्दी इस कैंसर को ठीक कर लूंगा। काम शुरू कर चुके हैं संजय, कहा- जल्दी होंगे ठीक संजय ये भी बताते हैं कि घर से बाहर आकर उन्हें अच्छा लग रहा है। वह अपनी स्टाइल में बोलते हैं, 'कित्ता लॉकडाउन में रहेंगे, पक गएले हैं'। संजय दत्त ने बताया कि वह 'केजीएफ' के लिए लुक चेंज कर रहे हैं। वहीं 'शमशेरा' की डबिंग भी की है। इस बीच संजय बोलते हैं कि वह खुश हैं और जल्दी ठीक हो जाएंगे। अगस्त में सामने आई थी संजय दत्त के कैंसर की खबर अगस्त में संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जांचों के बाद उनको लंग कैंसर होने की बात सामने आई। संजय दत्त का इलाज चल रहा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dq80ps

No comments:

Post a Comment