Breaking

Wednesday, October 14, 2020

सुशांत की बहन श्वेता ने बचपन के दिनों को किया याद, बताया- क्या करते थे वे जब चली जाती थी लाइट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कल बुधवार को चार महीने पूरे हो गए। सुशां की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भाई का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने बचपन के दिनों को याद किया है। श्वेता ने सुशांत की वही वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भजन करते नजर आ रहे हैं। सुशांत का यह वीडियो फैन्स के फेवरेट वीडियो में से एक है, जिसमें वह काफी तल्लीनता से भगवान का भजन करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने परिवार के पुराने बीते दिनों को याद किया है। श्वेता ने लिखा है, 'बचपन के दिनों में जब भी लाइट नहीं होती, परिवार के हम सभी लोग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स लेकर साथ बैठते और भजन करते और ऐसा करते हुए हम इस कदर डूब जाते कि हमारी आंखों से आंसू बहने लगते थे। भाई का यह वीडियो हमें उन दिनों की याद दिलाता है।' इस पोस्ट में उन्होंने #ImmortalSushant #GodIsWithUs जैसे हैशटैग किए हैं। बता दें कि कल बुधवार को श्वेता के सोशल अकाउंट डिऐक्टिवेट होने की खबर आई, जिसके बाद ऐक्टर के फैन्स काफी परेशान भी हो गए। हालांकि कुछ घंटों के बाद इसे फिर से ऐक्टिवेट कर लिया गया। श्वेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया, सॉरी मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई बार लॉग इन की कोशिश की गई थी इसलिए मुझे इन्हें डिऐक्टिवेट करना पड़ा। श्वेता ने ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित फेसबुक अकाउंट भी डिलीट कर दिया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iWyjop

No comments:

Post a Comment