Breaking

Wednesday, October 14, 2020

तनिष्‍क ऐड विवाद: जीशान अयूब की बेगम रसिका ने शेयर की बेबी शावर की तस्‍वीर, कसा तंज

फिल्म ऐक्टर जीशान अयूब की पत्नी डॉयरेक्टर-ऐक्ट्रेस रसिका अगाशे ने तनिष्क ऐड पर हुए बवाल पर तंज कसते हुए अपने बेबी शावर की एक तस्वीर शेयर की हैं। उनके बेबी शावर वाली इस तस्वीर में जीशान अयूब भी दिख रहे हैं। हाल ही में जूलरी ब्रैंड तनिष्क को अपने एक लेटेस्ट ऐड को इसलिए हटाना पड़ा क्योंकि सोशल मीडिया पर इसे लव-जिहाद का टैग दिया जाने लगा था। 43 सेकंड के इस विज्ञापन में एक गर्भवती हिन्दू महिला की गोद भराई की रस्म मुस्लिम परिवार में होते हुए दिखाई गई थी। सोशल मीडिया पर लगातार इस विज्ञापन की आलोचना होने के बाद तनिष्क कंपनी ने इस विज्ञापन को वापस ले लिया है। इस ऐड पर हुए बवाल के बाद अब जीशान अयूब की पत्नी ने अपनी गोदभराई की रस्म की तस्वीर शेयर की हैं। रसिका ने जो अपनी गोदभराई की तस्वीर शेयर की है उसमें उनके करीब जीशान अयूब बैठे दिख रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 'मेरी गोदभराई, सोचा शेयर कर दूं।' उन्होंने यह भी लिखा है कि अपने गलत और नफरत भरे बयान से पहले स्पेशल मैरिज ऐक्ट के बारे में भी जान लें।' कबीर खान से शादी कर एक मुस्लिम परिवार को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने वाली ऐक्ट्रेस मिनी माथुर ने भी इस ऐड को गलत कहने वाले लोगों पर अपना भड़ास निकाला। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'यही और यहां तक कि मैंने भी इस मल्टी-कल्चरल मैरिज में काफी प्यार महसूस किया है। और अब तनिष्क को अपने इस ऐड को इसलिए हटाना पड़ा क्योंकि कुछ कट्टर लोगों ने इसे लव-जिहाद का नाम दे दिया। अब इसका क्या मतलब है?' मिनी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि यह काफी दुखद है कि तनिष्क को जबरन अपने अब तक के सबसे बेहतरीन ऐड को हटाना पड़ा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iXCaRR

No comments:

Post a Comment