Breaking

Wednesday, October 14, 2020

KBC12: बाल-बाल बचे स्‍वप्‍निल चव्‍हाण, 50 लाख रुपये का सवाल कर देता बर्बाद!

'' में बुधवार को मुंबई के कंटेस्‍टेंट स्‍वप्‍न‍िल चव्‍हाण जिस तरह खेल रहे थे, लग रहा था कि वह जल्‍द ही करोड़पति बन जाएंगे। लेकिन 50 लाख रुपये के सवाल ने उन्‍हें शो को बीच में ही छोड़ने पर मजबूर कर दिया। स्‍वप्‍न‍िल जिस तेजी से खेल रहे थे, उन्‍हें देख हर कोई दंग था। रोलओवर कंटेस्‍टेंट स्‍वप्‍निल ने बुधवार को छठे सवाल से एपिसोड की शुरुआत की और देखते ही देखते वह 20 हजार से 25 लाख रुपये तक पहुंच गए। 25 लाख रुपये के सवाल में खत्‍म हो गई लाइफलाइन स्‍वप्‍न‍िल ने 25 लाख रुपये के सवाल में लाइफलाइन की मदद ली, सही जवाब दिया और रकम जीत ली। लेकिन जब अमिताभ बच्‍चन ने उनसे 50 लाख रुपये का सवाल पूछा तो वह थोड़े अहसज हो गए। ऐसा इसलिए भी था कि स्‍वप्‍न‍िल की सभी लाइनलाइंस खत्‍म हो गई थीं। पेशे से बिजनेसमैन स्वप्निल ने 50 लाख रुपये के सवाल का सामना तो किया, लेकिन अपने जवाब को लेकर आत्‍मविश्‍वास की कमी के कारण उन्‍होंने तय किया कि वह 25 लाख रुपये लेकर शो छोड़ना चाहेंगे। क्‍या था 50 लाख रुपये का सवाल 'कौन बनेगा करोड़पति 12' में स्‍वप्‍निल जैन से 50 लाख रुपये का जो सवाल किया, वह थोड़ा कठ‍िन जरूर था। उनसे पूछा गया- इंडियन मर्चेंट चेंबर के कौन से भावी प्रेसिडेंट 1901 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे? स्‍वप्‍न‍िल के पास चार विकल्‍प थे- a. फिरोजशाह मेहता, b. दिनशा इडलजी वाचा, c. बदरुद्दीन तैयबजी या फिर d. दादाभाई नौरोजी। बाल-बाल बच गए स्‍वप्‍न‍िल चव्‍हाण काफी सोचा विचार के बाद स्वप्निल ने खेल छोड़ने का फैसला किया। हालांकि, गेम छोड़ने से पहले वह और तमाम दर्शक सही जवाब जानना चाहते थे। स्वप्निल को नियम के मुताबिक एक विकल्प चुनने को कहा गया। उन्‍होंने a. फिरोजशाह मेहता का विकल्‍प चुना, जो गलत निकला। इस सवाल का सही जवाब था b. दिनशा इडलजी वाचा। इसमें कोई दोराय नहीं है कि स्‍वप्‍निल बाल-बाल बच गए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34TWK0E

No comments:

Post a Comment