Breaking

Sunday, May 24, 2020

भीड़ में सहमे खड़ा था सोनू सूद का पुराना यार

सोनू सूद अभी उन लोगों के लिए सिर्फ एक हीरो नहीं बल्कि मसीहा बन गए हैं, जो कोरोना के माहौल में लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने घरों से दूर बड़े शहर में फंसे हैं। सोनू सूद ऐसे पहले ऐक्टर हैं, जिन्होंने इस काम में अपना हाथ आगे बढ़ाया है और उन प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने की पूरी व्यवस्था के साथ बसों का इंतजाम कर उन्हें अपने-अपने घर की ओर रवाना कर रहे हैं। इसके लिए वह अलग-अलग राज्यों की सरकार से परमिशन लेकर इस काम में जुट गए हैं। आलम ये है कि लोग अब ट्विटर पर मेसेज भेजकर उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं और सोनू ऐसे सभी ट्वीट पर ऐक्शन भी ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त सोनू ही सोनू छाए हैं। इसी बीच उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट नजर आया है, जिसमें बताया गया है कि सुपर हीरो बनना का उनका सपना था। मेधावनी मोहन के फेसबुक अकाउंट से सोनू सूद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया गया है। इस पोस्ट में उन्होंने साल 2015 की एक पुरानी घटना का जिक्र किया है, जब सोनू सूद एक इवेंट के लिए झांसी जाने वाले थे। इस पोस्ट में बताया गया है कि किस तरह इवेंट से जुड़े सभी लोग और मीडिया उनके इंतजार में थी और तभी जिस होटेल में वह आने वाले थे वहां एक शख्स, जिसका नाम संजय बताया गया है वह भी वहां आकर बैठा, जो साधारण से कपड़ों में था। वह काफी परेशान और बार-बार गमछे से अपनी पसीना पोंछ रहा था। पूछने पर उस शख्स ने बताया कि वह सोनू सूद का बैचमेट था। उस शख्स ने बताया कि सोनू पंजाब का रहने वाले हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए नागपुर आए थे। वहीं उनकी दोस्ती हुई और वे रूममेट से दोस्त बन गए। उनका खाना-पीना, घूमना-फिरना साथ हुआ करता। हालांकि, उस शख्स ने नाउम्मीद होते हुए यह भी कहा था - पहचानेगा तो ठीक, वर्ना वापस चला जाउंगा। दरअसल, इसके पीछे वजह यह बताई कि कॉलेज टाइम में उनका झगड़ा हो गया था और उसके बाद वे रूममेट नहीं रहे थे। सोनू की गाड़ी उस होटल तक पहुंची और वह शख्स उनकी कार तक पहुंच गया। उस शख्स ने झिझकते हुए धीमी आवाज में सोनू का नाम लिया और थोड़ा पहले ही ठहर गया। इसके बाद सोनू की नजर जैसे ही उनपर पड़ी उनका चेहरा उस शख्स को देखकर चमक उठा और वह उनकी तरफ दौड़े और अपने दोस्त को उन्होंने उन्हें जोर से गले लगाया पोस्ट में कहा गया है कि इस मौके पर बरसों बाद मिले दो यार अपने में मग्न थे। जब सोनू से यह सवाल किया गया कि वह कौन सा ड्रीम रोल करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वह एक बार सुपरहीरो बनना चाहते हैं। बता दें, सोनू इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे ऐक्‍टर हैं जो प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेने के बाद कुछ प्रवासियों की यात्रा और खाने का इंतजाम किया था। ऐक्‍टर की पहल के बाद महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए कुल दस बसें रवाना हुई थीं। कई बसें शनिवार को मुंबई के वडाला से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों के लिए रवाना हुईं। इसके अलावा बसें झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के लिए भी निकलीं। इन प्रवासियों के लिए सोनू ने व्यक्तिगत रूप से व्‍यवस्‍था की और उन्हें भोजन किट भी प्रदान की। इससे पहले भी सोनू सूद पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट कर चुके हैं। यही नहीं, उन्‍होंने रमजान के मौके पर भिवंडी के हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम किया। इससे पहले ऐक्‍टर ने मुंबई में स्थित अपना होटेल भी मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए दिया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36ra2Cd

No comments:

Post a Comment