![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75964455/photo-75964455.jpg)
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा मुद्दा हो जिस पर भारतीय नेता एक सुर में बात करें। कोरोना महामारी (COVID-19) पर भी राजस्थान और यूपी सरकारें आपस में राजनीति कर रही हैं। ऐसे में एक शख्स ने मजेदार वीडियो में देश के बड़े नेताओं और हस्तियों को एक जगह पर ला दिया। मजेदार वीडियो में शख्स ने मैनेजर बनकर पीएम मोदी, सहित बड़े नेताओं की ऑनलाइन मीटिंग ले ली। 'द कवर्ट इंडियन' नाम के फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में , पीएम मोदी, राहुल गांधी और पत्रकार अरनब गोस्वामी कंपनी के एंप्लॉयी बने हैं और वीडियो क्रिएटर अजय भट्ट मैनेजर। वीडियो का शीर्षक है 'कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में मीटिंग', इसके बाद शुरू होती है ऑनलाइन मीटिंग। वीडियो में अजय मैनेजर के तौर पर कर्मचारियों से सवाल करते हैं और जवाब में पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी सहित सभी लोग बारी-बारी जवाब देते हैं। पहले आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो... वीडियो पीएम मोदी और बाकी नेताओं के अलग-अलग स्पीच के क्लिप्स को काटकर अच्छे से एडिट किया गया है। वीडियो पोस्ट होने के बाद से लाखों बार देखा गया है। केवल फेसबुक पर ही इसे 8 हजार के करीब शेयर मिल चुके हैं। साथ ही यह ट्विटर, यूट्यूब सहित बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी वायरल हो रहा है। लोग वीडियो क्रिएटर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपकी क्या राय है? लॉकडाउन- 4 में सामने आईं ये मजेदार तस्वीरें, आपने देखीं?
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2ZvwBnP
No comments:
Post a Comment