ऐसी बॉलिवुड सिलेब्रिटी हैं जो अपनी खूबसूरती और काम के लिए केवल हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पहचान रखती हैं। यूं तो ऐश्वर्या को दुनिया में तब से पहचाना जाता है जब उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करके भारत का नाम रोशन किया था लेकिन बाद में उनकी फिल्मों के जरिए भी उन्होंने अच्छी खासी पहचान बनाई है। ऐश्वर्या ने भी अपने नाम और काम को मजबूती के साथ दुनिया के सामने रखा है। ऐसा एक पुराने इंटरव्यू में भी देखने को मिला था जबकि भारत का मजाक उड़ाने पर ऐश्वर्या ने ऐंकर को धोकर रख दिया था। दरअसल यह इंटरव्यू काफी पुराना है। यह इंटरव्यू मशहूर अमेरिकी टीवी होस्ट डेविड लेटरमैन ने लिया था। यह इंटरव्यू साल 2004 में ऐश्वर्या की फिल्म 'प्राइज ऐंड प्रेजुडिस' के रिलीज होने से पहले का है। डेविड लेटरमैन अपने इंटरव्यू में काफी कटाक्ष करने के लिए जाने जाते हैं। ऐश्वर्या के सामने भी वह इससे बाज नहीं आए और उन्होंने कई मौकों पर हिंदुस्तान की कल्चर का मजाक उड़ाने की कोशिश की। ऐश्वर्या भी पीछे नहीं रहीं, उन्होंने डेविड को ऐसे जवाब दिए थे कि तब डेविड की शक्ल देखने लायक थी। देखें, वीडियो: सबसे पहले तो डेविड ने ऐश्वर्या के सामने बॉलिवुड का मजाक उड़ाया था। इस पर तो ऐश्वर्या ने कुछ नहीं कहा लेकिन डेविड ने उनसे पूछा कि क्या वह इतनी बड़ी होने के बाद भी अपने पैरंट्स के साथ रहती हैं और इससे मजाक उड़ाने की कोशिश की। जवाब में ऐश्वर्या बोलीं, 'अपने पैरंट्स के साथ रहने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि भारत में यह आम है, हमें अपने पैरंट्स के साथ डिनर पर मिलने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ता।' ऐश्वर्या के इस जवाब के बाद डेविड लाजवाब हो गए थे। यहां देखें, इस इंटरव्यू के मुख्य अंश: इसके अलावा भी जब भारतीय भाषाओं पर उन्होंने कॉमेंट किया तो ऐश्वर्या ने डेविड को जवाब देते हुए बताया था कि हमारे पास केवल एक इंग्लिश नहीं बल्कि कई भाषाएं बोलने के लिए हैं। ऐश्वर्या के मॉडलिंग और ऐक्टिंग करियर पर जब डेविड ने मजाक बनाने की कोशिश की तो यहां पर भी उन्होंने डेविड को नहीं बख्शा और उल्टा उनसे ऐंकरिंग के करियर पर सवाल दाग दिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2xX5uql
No comments:
Post a Comment