Breaking

Saturday, April 25, 2020

इस 'खास गेम' में आम्रपाली से हार गए निरहुआ

भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है। पर्दे पर तो दोनों मिलकर धमाल मचाते ही हैं। असल जीवन में भी दोनों का साथ फैंस को काफी पसंद है। वे कुछ भी करते हैं तो फैंस को अच्छा लगता है। अब आम्रपाली ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि उन्होंने निरहुआ को एक खास गेम में हरा दिया है। इस पर कई फैंस खुश दिखे। कई ने यहां तक कहा कि आप तो निरहुआ से हर बार जीत जाती हैं। दरअसल, लॉकडाउन के इस माहौल में कई ऑनलाइन गेम आए हैं। इसी गम में लूडो इन दिनों खासा लोकप्रिय हुआ है। ऑनलाइन लूडो में लोग अपने घर पर रहकर ही दूर रह रहे दोस्तों से ये गेम खेल रहे हैं। हार-जीत हो रही है और इसके साथ मस्ती जारी है। ऑनलाइन गेम में हराया निरहुआ और आम्रपाली ने भी मस्ती-मस्ती में यह ऑनलाइन गेम खेला। आम्रपाली ने वीडियो डालकर दावा किया कि उन्होंने निरहुआ को इस गेम में हरा दिया है। वीडियो में बकायदा दोनों तरफ से खेलते हुए देखा भी जा सकता है। आम्रपाली दिख रही हैं खुश इस वीडियो को शेयर करते हुए आम्रपाली बेहद खुश दिखी हैं। उन्होंने कैप्शन में भी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि हेहे हाहा...दिनेश लाल यादव हार चुके हैं। इसके बाद कई फैंस ने कहा कि मैम आईडी बताइए हम भी आपके साथ खेलेंगे। यह वीडियो भी हुआ वायरलबता दें कि पिछले दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आम्रपाली ने निरहुआ के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था। हालांकि वह टिकटॉक का कॉमेडी वीडियो था और फैंस उस पर बेहद खुश हुए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VD8pgV

No comments:

Post a Comment