बॉलिवुड फिल्म मेकर ने एक वीडियो देखने के बाद अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स पर माफी मांगी है। इस वीडियो में हीरो और असली हीरो पर कटाक्ष किया गया है। करण जौहर सहित कई सिलेब्स लॉकडाउन के बीच अपने वीडियोज शेयर कर रहे हैं। अब एक इमोशनल वीडियो देखने के बाद करण जौहर ने अपने पोस्ट के लिए माफी मांगी है। उनका कहना है कि शायद उनके कई पोस्ट असंवेदनशील हैं। वीडियो में दिखा लोगों का दर्द इस वीडियो में डॉक्टर्स, नर्स, स्टोर वर्कर्स वगैरह कोरोना क्राइसिस के दौरान सामने आ रही मुसीबतों के बारे में बात कर रहे हैं और कैसे सिलेब्स के वीडियोज उनकी मदद कर रहे हैं। वीडियो में एक शख्स दिखाता है कि टॉक शो होस्ट एलेन डिजेनर्स क्वॉरंटीन में घर से काम करने की तुलना जेल से कर रही हैं। वहीं दूसरा इंसान दिखाई देता है जिसकी जॉब चली गई। कहता है कि सिलेब्स जैसे घर में मजा कर रहे हैं वे लोग भी ऐसा करना चाहते हैं। इमोशनल करने वाला है वीडियो यह वीडियो वाकई इमोशनल करने वाला है। इसको शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा है, इससे मुझे काफी तकलीफ हुई और मुझे लगा कि मेरे कई पोस्ट कई लोगों के लिए असंवेदनशील हो सकते हैं... मैं माफी मांगता हूं और साथ ही कहना चाहता हूं कि मेरी ऐसा करने की कोई मंशा नहीं थी लेकिन हो सकता है इमोशनल नजर से नहीं देखा... मुझे दुख है! बच्चों के वीडियो शेयर कर रहे हैं करण करण अक्सर अपने ट्विन्स यश और रूही के वीडियो शेयर करते हैं, जिसमें टाइम पास करते दिखाई देते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2S7WXHY
No comments:
Post a Comment