वैश्विक महामारी कोरोना के खात्म और देश में शांति के लिए गोरखपुर से बीजेपी सांसद और ऐक्टर ने अपने बेटे के साथ मुंबई स्थित घर पर हवन किया। मुंबई में गोरेगाव स्थिति आवास पर हवन के दौरान रवि किशन ने यह कामना की कि सभी लोग स्वस्थ हों और यह महामारी जल्द से जल्द हमेशा के लिए खत्म हो जाए। आहुति करते हुए रवि किशन ने कुछ वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में रवि किशन ने कहा, 'पीएम के आह्वान के बाद देश कोरोना से लड़ाई के लिए जिस तरह से एकजुट हुआ है, वह अपने आप में मिसाल है। पीएम नरेंद्र मोदी जी से प्रेरित होकर मैं शुरू से ही इस जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता रहा हूं। जब भी मौका मिला है, देश के लिए ऱवि किशन आगे आया है।' रवि किशन ने आरएसएस का उदाहरण दिया ऐक्टर और सांसद रवि ने कहा, आज यह मौका है कि हम लोग इस हवन के जरिए वातावरण को ऐसा बनाएं कि यह वैश्विक महामारी हमारे देश में अधिक नुकसान न कर पाए। आरएसएस के द्वारा भी अक्षय तृतीया के इस मौके पर हवन हुआ है और ऐसे में हम जैसे लोगों का योगदान और भी जरूरी हो जाता है। नरेंद्र मोदी की तारीफ की रवि किशन ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात की सराहना करते हुए कहा कि वह देश को पूरी तरह से समझते हैं। यही वजह है कि जब भी वह अपील करते हैं देश उनके साथ खड़ा होता है। रवि ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में भी हवन किया गया है और विश्व शांति और स्वास्थ्य की अपील की गई है। सांसद ने दोहराया कि वह देशहित में अपनी संस्कृति और लोगों को बचाए रखने के लिए हमेशा पहली पंक्ति में खड़े मिलेंगे। लोगों से की यह अपील भी रवि किशन ने देश की जनता से घर में ही सुरक्षित रहने का आग्रह करते हुए कहा कि मुश्किल वक्त है। घर में लगातार रहना कई लोगों के लिए आसान नहीं है। लेकिन घर के कामों में वक्त दें। अपनों को वक्त दें। इससे आपका वक्त आसानी से कट जाएगा और तभी हम कोरोना से जंग जीत पायएंगे। रवि ने यह भी कहा कि इसके साथ ही देश की सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन भी जरूरी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VRSmKU
No comments:
Post a Comment