के कारण गरीबों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना मजदूरी कर परिवार चलाने वाले लोग भी इस समय काफी दिक्कत में हैं। ऐसे में फिल्मी हस्तियां लगातार इनके लिए आगे बढ़कर काम कर रही हैं। ने भी ऐसे लोगों को सहारा देने का फैसला किया है। ने बड़ी संख्या में राहत सामग्री इन लोगों के लिए भेजते हुए आगे भी सहयोग का ऐलान किया है। बता दें कि अंजना सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप ऐक्ट्रेसेस में शामिल हैं। वह आजकल लखनऊ में अपने घर पर हैं। इस दौरान उन्होंने मजदूरों और गरीब परिवारों की मदद के लिए राहत सामग्री का वितरण किया। 200 से अधिक परिवारों के बीच अंजना सिंह ने यह राहत सामग्री बांटा। यह भी अपील की अंजना सिंह को इस दौरान स्थानीय पुलिस ने भी मदद की। पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए सामग्री वितरण में अंजना सिंह का सहयोग किया। इस मौके पर अंजना सिंह ने कहा कि यह समय हम सभी को एक होकर समाज के ऐसे तबकों को सहयोग करने का है। अंजना सिंह ने कहा कि वह समय-समय पर ऐसे लोगों की मदद करती रहेंगी। उन्होंने अपने फैंस से भी अपील की है कि आसपास के लोगों की मदद जरूर करें। कई हस्तियां आईं आगे बता दें कि इससे पहले भी भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐक्ट्रेस अपने स्तर पर आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करती रही हैं। इसके अलावा ये हस्तियां पीएम केयर्स फंड और सीएम राहत कोष के जरिए भी कोरोना से लड़ाई में अपना योगदान दे रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eNImew
No comments:
Post a Comment