Breaking

Friday, April 24, 2020

रिलीफ फंड पर भिड़े रजनीकांत के फैन ने की हत्या

रजनीकांत सहित तमिल सिनेमा के कई ऐक्टर्स कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार की मदद कर रहे हैं। प्रभास, अजित और विजय जैसे साउथ स्टार्स भी इस काम में आगे आए हैं। सोशल मीडिया पर इस बात पर बहस चलती रहती है कि किसने ज्यादा डोनेट किया लेकिन इस बार मैटर ज्यादा सीरियस हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो रजनी और विजय के फैन के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि एक का मर्डर हो गया। फैंस की लड़ाई में हो गया मर्डर रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शॉकिंग घटना तमिलनाडु के विल्लुपुरम की है। उस इलाके में रहने वाला 22 साल का लड़का युवराज विजय का जबरदस्त फैन था। वहीं दिनेश बाबू रजनीकांत का। दिनेश की उम्र भी 22 साल थी। शराब पीकर भिड़ गए फैंस कर्फ्यू की वजह से शराब की दुकाने बंद हैं फिर भी उन्हें कहीं से शराब मिल गई। दोनों ने शराब पी और बहस करने लगे कि रजनीकांत और विजय में से ज्यादा डोनेशन किसने दिया है। सिर में चोट से हुई मौत दोनों के बीच बहस थोड़ी देर में झगड़े में बदल गई। आरोप है कि दिनेश बाबू ने युवराज को धक्का दे दिया। धक्के से युवराज के सिर में तेज चोट आ गई और उसकी वहीं मौत हो गई। दिनेश को पुलिस ने किया अरेस्ट घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई और उसने दिनेश बाबू को अरेस्ट कर लिया है। फैंस के बीच इस बेवजह के झगड़े से कॉलिवुड के दर्शक शॉक्ड हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VWTf4T

No comments:

Post a Comment