Breaking

Friday, October 4, 2019

जयललिता की बायॉपिक में MGR बनेंगे अरविंद

बॉलिवुड की क्वीन कंगना रनौत इस समय तमिल सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं। इस बायॉपिक नाम 'थलाइवी' होगा। कंगना इसके लिए भरतनाट्यम, तमिल सीखने के अलावा प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल भी कर रही हैं। सभी जानते हैं कि जयललिता की लाइफ की कहानी ऐक्टर और तमिल पॉलिटिशन एमजी रामचंद्रन () के बिना अधूरी रहेगी। जयललिता को राजनीति में लाने और आगे बढ़ाने में एमजीआर की महत्वपूर्ण भूमिका थी। अब रिपोर्ट्स की मानें तो तमिल सुपरस्टार अरविंद स्वामी फिल्म में एमजीआर का रोल निभाने जा रहे हैं। बता दें कि एमजीआर और जयललिता ने 1965 से 1973 के बीच 28 सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया था। मेकर्स को इस रोल के लिए ऐसा ऐक्टर चाहिए था जो हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा भी बोल सके और अरविंद इन तीनों भाषाओं में फ्लूएंट हैं। कंगना फिल्म की शूटिंग नवंबर के पहले हफ्ते से मैसूर में शुरू कर देंगी जबकि अरविंद 15 नवंबर से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। एएल विजय के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में जयललिता की किशोरावस्था से लेकर उनके पूरे राजनीतिक सफर को दिखाया जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/357mQN5

No comments:

Post a Comment