Breaking

Saturday, October 2, 2021

कंगना रनौत को बनाया गया ब्रैंड ऐम्बेसडर, यूपी की ODOP योजना को करेंगी एंडोर्स

ऐक्ट्रेस हाल में लखनऊ पहुंची थीं। इस दौरान कंगना ने यूपी के सीएम से भी मुलाकात की। इस दौरान कंगना और योगी दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की है। इसी बीच यूपी सरकार ने शुक्रवार को कंगना रनौत को अपनी महत्वाकांक्षी योजना '' का ब्रैंड ऐम्बेसडर घोषित किया है। यूपी सरकार ने राज्य के 75 जिलों में वहां के ट्रडिशनल इंडस्ट्रीज के जरिए उन्हें इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए 'वन डिस्ट्रिक-वन प्रॉडक्ट' (ODOP) योजना की शुरूआत की है। यूपी के अडिशनल चीफ सेक्रटरी नवनीत सहगल ने ट्वीट में लिखा, 'मशहूर ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने यूपी के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कंगना को प्रॉडक्ट्स गिफ्ट किए। कंगना जी ODOP के लिए हमारी ब्रैंड ऐम्बेसडर होंगी।' कंगना ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की काफी तारीफ की है। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कंगना रनौत को अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने के लिए आमंत्रित भी किया है। कंगना अभी अपनी अगली फिल्म 'तेजस' की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वह भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट का किरदार निभा रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AZ70n4

No comments:

Post a Comment