Breaking

Sunday, October 17, 2021

पूर्व अटॉर्नी जनरल ने NCB को बताया 'शुतुरमुर्ग', कहा- आर्यन को चुकानी पड़ रही सिलेब्रिटी होने की कीमत

देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी (Mukul Rohtagi) ने शाहरुख खान (Shah Rukh) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के मामले में एक बड़ी बात कही है। उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () के लिए कहा है कि वह एक 'शुतुरमुर्ग की तरह है जिसने अपना सिर रेत में छिपाया हुआ है' और वहीं आर्यन खान को एक सिलेब्रिटी होने की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। मुकुल रोहतगी ने आगे कहा कि कानून स्पष्ट रूप से कहता है कि "जमानत एक मानक है, जेल एक अपवाद है" और यह मुद्दा कई साल पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुलझाया गया था, क्योंकि संविधान का सबसे स्थापित सिद्धांत 'जीवन का अधिकार' और 'स्वतंत्रता का अधिकार' है और यह न केवल केवल भारतीयों के लिए, बल्कि भारत में विदेशियों के लिए भी है।' 'वो चाहें तो आर्यन को तुरंत जमानत दे सकते हैं' पूर्व अटॉर्नी जनरल ने आगे कहा, 'अगर वो उसे ( आर्यन खान को) जमानत देना चाहते हैं, तो यह तुरंत किया जा सकता है, यहां तक कि पब्लिक हॉलिडेज़ पर भी।' उन्होंने ये सारी बातें एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहीं। 'हैरानी है कि बिना जब्ती के आर्यन इतने दिनों तक जेल में है' मुकुल रोहतगी बोले, 'यह अविश्वसनीय है कि कोई ड्रग्स या किसी अन्य सबूत की जब्ती के बिना इतने दिनों तक अंदर (जेल) रहता है। अगर मेडिकल कन्जंप्शन नहीं तो मतलब कोई कन्जंप्शन नहीं। आखिर उसे हिरासत में कैसे रखा जा सकता है जबकि यह मानते हुए कि वह ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था, अधिकतम सजा एक वर्ष होगी? 2 अक्टूबर को एनसीबी ने किया था गिरफ्तार बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज रेव पार्टी में छापेमारी के बाद एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आर्यन को किला कोर्ट ने 14 दिनों तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। आर्यन की जमानत पर 14 अक्टूबर को एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसके बाद फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। 20 अक्टूबर को जमानत पर फैसला आर्यन खान फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद हैं और उन्हें कैदी नंबर 956 दिया गया है। हाल ही आर्यन ने 10 मिनट के लिए जेल से शाहरुख और गौरी से वीडियो कॉल पर बात की थी। आर्यन को शाहरुख ने 4500 रुपये का मनी ऑर्डर भी भेजा था, जिसका इस्तेमाल वह जेल के कैंटीन खर्च में इस्तेमाल कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pbQdKl

No comments:

Post a Comment