Breaking

Thursday, October 14, 2021

कोयला संकट को लेकर शाहरुख पर बने मजेदार Memes, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'Koyla' का पोस्टर!

सोशल मीडिया पर इन दिनों कथित कोल क्राइसिस () के चलते बिजली संकट (Electricity Crisis) गहराने की आशंका को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इंटरनेट पर भी लोग कोयला क्राइसिस को लेकर तरह-तरह के चुटकुले और मीम्स शेयर कर रहे हैं। इसको लेकर कुछ दिनों से नेताओं द्वारा भी खूब बयानबाजी हो रही है। इस सकंट पर भी लोग मौज लेने से बाज नहीं आ रहे है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की फोटोज और जोक्स वायरल हो रहे है। इसी से जुड़ा शाहरुख खान का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 'कोयला' का पोस्टर हुआ वायरलसोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि एक यूजर ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर कोयला खोजता है। इस खोज के दौरान उसे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान () की फिल्म 'कोयला' (Koyla) की डीवीडी सर्च में मिलती है। इस से भी ज्यादा मजेदार बात ये है कोयला की डीवीडी वहां भी उपलब्ध नहीं थी। अब इसका स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। फेसबुक पर वायरल हुई फोटोट्विटर से फेसबुक पर मजेदार Memes आ रहे है। यूजर्स कोयला संकट पर अजीब-अजीब कमेंट कर रहे हैं। यहां भी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है, 'कोयला सिर्फ 4 दिन का बचा है, और खबर 7 दिन से चल रही है? ऐसा करिश्मा सिर्फ भारत में ही होता है।' ट्विटर पर आई Memes की बाढ़कोयला संकट पर यूजर्स ट्विटर पर मजेदार Memes शेयर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि 'मोबाइल 100 प्रतिशत चार्जिंग कर लें, सुना है कोयला एक तसला ही बचा है।' तो वही अन्य यूजर ट्विटर पर शाहरुख खान की फिल्म 'कोयला' की तस्वीर शेयर कर रहे है। इस संकट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताए...


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3AFgzXe

No comments:

Post a Comment