Breaking

Thursday, October 14, 2021

जेल में Aryan Khan का क्‍वॉरंटीन खत्‍म, सभी 6 आरोपियों को कॉमन बैरक में किया गया कैद

क्रूज ड्रग्‍स केस (Cruise Drugs Case) में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को अब आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) के कॉमन बैरक में कैद कर दिया गया है। आर्यन समेत सभी 6 आरोपियों का जेल में पांच दिनों का क्‍वॉरंटीन खत्‍म हो गया है। सभी की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, जिसके बाद उन्‍हें अब सामान्‍य बैरक में भेज दिया गया है। जेल सुप्रीटेंडेंट ने दी जानकारी न्‍यूज एजेंसी 'एएनआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थर रोड जेल के सुप्रीटेंडेंट नितिन वायचाल ने बताया कि आर्यन खान और बाकी के 5 आरोपियों को अब कॉमन सेल में भेज दिया गया है। उनका जेल में क्‍वॉरंटीन पीरियड खत्‍म हो गया है और कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। 2 अक्‍टूबर की रात से कैद में हैं आर्यन आर्यन खान को नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने 2 अक्‍टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज के टर्मिनल से हिरासत में लिया था। आर्यन के साथ ही उनके दोस्‍त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित 8 लोगों को बाद में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। चार दिनों की एनसीबी रिमांड के बाद मजिस्‍ट्रेट कोर्ट ने सभी 8 आरोपियों को 14 दिनों की न्‍याय‍िक हिरासत में भेज दिया है। NCB ने लगाया इंटरनैशनल ड्रग्‍स तस्‍करी की साजिश का आरोप इन सब के बीच स्‍पेशल एनडीपीएस कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई भी जारी है। बुधवार को कोर्ट में एनसीबी ने आर्यन की बेल अप्‍लीकेशन पर जवाब दाख‍िल किया। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान इंटरनैशनल ड्रग्‍स तस्‍करी की साजिश का हिस्‍सा हो सकते हैं। एनसीबी के लिए इसके लिए आर्यन के ड्रग्‍स चैट का हवाला दिया है। आर्यन के वकील बोले- उन्‍हें सबक मिल गया है दूसरी ओर, आर्यन के वकील अमित देसाई ने इन आरोपों को 'बेतुका' बताया है। अमित देसाई ने कोर्ट में कहा कि आर्यन खान पर पंचनामा में सिर्फ ड्रग्‍स सेवन का आरोप है। उनके पास से कोई ड्रग्‍स बरामद नहीं हुआ है। देसाई ने आगे कहा कि एनसीबी के पास अभी तक कोई सबूत नहीं हैं। आर्यन खान एक हफ्ते से अध‍िक समय से हिरासत में कैद हैं। उन्‍हें उनका सबक मिल गया है, वह युवा हैं। ऐसे में उन्‍हें अब रिहा कर देना चाहिए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YN2hqW

No comments:

Post a Comment