Breaking

Friday, October 15, 2021

सिंगर राहुल जैन के खिलाफ FIR दर्ज, महिला ने लगाया 2 बार अबॉर्शन करवाने और बच्चा छोड़ भागने का आरोप

एक फीमेल लिरिस्ट और राइटर ने सिंगर और कंपोजर राहुल जैन (Rahul Jain) पर बच्चा छोड़कर भागने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर (FIR against Rahul Jain) दर्ज करवाई है। महिला ने आरोप लगाया है कि राहुल जैन चाहते थे कि वह बच्चा किसी को अडॉप्ट करने के लिए दे दें। पीड़िता के वकील चंद्रकांत अंबानी ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि राहुल जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 2(N) 420 406 313 और 34 के तहत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि राहुल जैन ने उसका जबरदस्त दो बार अबॉर्शन करवाने के लिए मजबूर किया। उसने कहा कि करियर खराब हो जाएगा और लोगों को उनके रिश्ते और बच्चे के बारे में पता चल जाएगा। वकील ने पीड़िता की तरफ से कहा कि बच्चे के पिता का नाम बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट में लिखा है। लेकिन बच्चे को अपना नाम देने की बात तो छोड़िए, उसने बच्चे की मां को ही छोड़ दिया है और अब लापता है।' '2 बार अबॉर्शन करवाया, बच्चा छोड़कर लापता' वकील ने बताया कि आरोपी राहुल जैन ने तीसरी बार भी पीड़िता से बच्चे का अबॉर्शन करवाने के लिए कहा। उसने पीड़िता के सारे रिसोर्स इस्तेमाल कर लिए। जो भी सेविंग्स थी सारी खर्च कर दी। इतना ही नहीं, राहुल जैन ने पीड़िता के गानों का इस्तेमाल किया और उन्हें अपने नाम पर म्यूजिक कंपनियों को बेच दिया। उसने पीड़िता को एक रुपया तक नहीं दिया। 20 अक्टूबर को होगी सुनवाई वहीं राहुल जैन ने दिलदोशी कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दी, जिसकी सुनवाई सोमवार को हुई है। पीड़िता की वकील ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें पीड़िता की तरफ से इस मामले में हस्तक्षेप करने की इजाजत दी। लेकिन अब सुनवाई 20 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है। इस मामले में और अधिक जानने के लिए हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने राहुल जैन और उनकी मां से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके फोन स्विच ऑफ थे। इस बारे में जानने के लिए उन्हें ईमेल और इंस्टाग्राम पर मेसेज भी भेजा गया, पर कोई जवाब नहीं मिला है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BJ5WnG

No comments:

Post a Comment