Breaking

Thursday, October 14, 2021

गौरी खान की बेटे आर्यन को लेकर 'मन्‍नत', दोस्‍त ने बताया- उन्‍होंने मीठा खाना छोड़ दिया है

बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की ड्रग्‍स केस में हुई गिरफ्तारी के बाद से खान परिवार परेशान है। उनके घर 'मन्‍नत' के अंदर का माहौल तनावपूर्ण है। शाहरुख और उनकी पत्‍नी गौरी खान (Gauri Khan) लगातार फोन पर लीगल एक्‍सपर्ट्स और करीबी दोस्तों से बात कर रहे हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि गौरी ने मीठा खाना छोड़ दिया है। शाहरुख और गौरी के एक परिवारिक दोस्त के मुताबिक, दोनों हर गुजरते दिन के साथ चिंतित होते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, गौरी ने आर्यन के लिए मन्नत मांगी हुई है। वह नवरात्रि पर लगातार अपने बेटे के लिए दुआ कर रही हैं। जब से त्योहार की शुरुआत हुई है, उन्होंने न कुछ मीठा खाया है, न ही चीनी खाई है। शाहरुख की दोस्‍तों से अपील दोस्त ने यह भी बताया कि किेंग खान ने अपने सिलेब्रिटी दोस्तों से कहा है कि वह इतनी जल्दी-जल्दी 'मन्नत' न आएं। शाहरुख और गौरी ने दोस्तों से आर्यन के लिए दुआ करने की अपील की है। शाहरुख से हर दिन बात कर रहे सलमान गौरतलब है कि सलमान तीन बार शाहरुख के घर पहुंच चुके हैं। शाहरुख को सलमान इस कठिन समय में पूरी तरह से सपॉर्ट कर रहे हैं और खुद भी केस को बारीकी से देख रहे हैं। अब सलमान के वकील रहे चुके अमित देसाई भी आर्यन के केस में शामिल हो चुके हैं। शाहरुख से सलमान हर दिन बात कर रहे हैं और उन्हें अपनी राय भी दे रहे हैं। NCB ने लगाया इंटरनैशनल कनेक्‍शन का आरोप बता दें, आर्यन को मुंबई के पास क्रूज पार्टी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पकड़ा था। हालांकि, आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुई लेकिन एजेंसी का आरोप है कि उनका इंटरनैशनल कनेक्शन है। फिलहाल, आर्यन को जमानत मिलनी मुश्किल हो रही है। 20 अक्‍टूबर तक के लिए टली सुनवाई एनसीबी और आर्यन के वकील के बीच किला कोर्ट के बाद सेशन्‍स कोर्ट में लंबी बहस चली। 14 अक्टूबर की सुनवाई के बाद कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक के लिए सुनवाई को टाल दिया क्‍योंकि बीच में लंबी छुट्टियां पड़ गईं। पिछली सुनवाई पर शाहरुख और गौरी को लगा था कि उनके बेटे को बेल मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3veNn8y

No comments:

Post a Comment