Breaking

Saturday, September 25, 2021

कपिल शर्मा के साथ धोखाधड़ी मामले में कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने कमीडियन () की शिकायत के आधार पर दर्ज धोखाधड़ी के मामले में कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया () के बेटे बोनिटो छाबड़िया (Bonito Chhabria) को शनिवार को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी है। बोनिटो छाबड़िया को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोनिटो छाबड़िया को अपराध शाखा के अधिकारियों ने मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि कपिल शर्मा ने पिछले साल मुंबई पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि दिलीप छाबड़िया एवं अन्य ने उनसे 5.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। कपिल शर्मा ने शिकायत में पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने लिए एक वैनिटी बस को डिजाइन करने के लिए मार्च और मई 2017 के बीच बोनिटो छाबड़िया को पांच करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन 2019 तक इसमें कोई प्रगति नहीं हुई, जिसके बाद कपिल शर्मा ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) से संपर्क किया। हालांकि, बोनिटो छाबड़िया ने वैनिटी बस के पार्किंग चार्ज के रूप में पिछले साल कपिल शर्मा को 1.20 करोड़ रुपये का बिल भेजा था जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया, ‘मामले में पूछताछ के दौरान बोनिटो छाबड़िया की भूमिका सामने आई। इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया और बाद में अपराध शाखा ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’ पिछले साल मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने कई करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाला के संबंध में दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3upnmDf

No comments:

Post a Comment