Breaking

Wednesday, September 22, 2021

ब्राजील के राष्ट्रपति ने नहीं लगवाया था कोरोना का टीका, अमेरिका में सड़क पर खाना पड़ा पिज्जा!

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें ब्राजील के राष्ट्रपति दिखाई दे रहे है। लेकिन मामला इतना अजीब है कि फोटो पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। तो चलिए पहले समझते है मामला क्या है? क्या है सच? ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो एकदम असली है। आपको बता दे कि जेयर बोलसोनारो संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका के न्यूयॉर्क आए हुए थे। लेकिन इसी दौरान एक ऐसी घटना हो गई जिसे सच मानने को दिल नहीं कर रहा। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को पहली रात में न्यूयॉर्क में सड़क किनारे पिज्जा खाकर काम चलाना पड़ा। इसके पीछे का कारण इतना मजेदार है कि आप को इस सीख भी मिलेगी। क्यों खाना पड़ा सड़क पर पिज्जा?इसके पीछे वजह है कोरोना। क्योंकि कोरोना के आने के बाद हमारी लाइफ में बहुत कुछ बदल गया है। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि उन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं लगवाई है। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के रेस्तराओं में बिना कोविड टीकाकरण के प्रमाण के अंदर आने की अनुमति नहीं है। इसी नियम के चलते ब्राजील के राष्ट्रपति को भी होटल के बाहर पिज्जा खाना पड़ा। किसने पोस्ट की फोटोइस वायरल फोटो को प्रतिनिधिमंडल में शामिल दो कैबिनेट मंत्रियों ने पोस्ट की है, जिसमें वह न्यूयॉर्क की सड़क पर पिज्जा खाते देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के लिए निकलने से पहले जेयर बोलसोनारो ने कहा था कि मेरे शरीर का इम्यून सिस्टम इतना मजबूत है कि कोरोना वायरस का आसानी से मुकाबला कर सकता है। लोगों ने क्या कहा?सड़क किनारे पिज्जा खाते बोलसोनारो की तस्वीर को लेकर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग टीका न लगवाने को लेकर बोलसोनारो की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, उनके समर्थक इसे अपने राष्ट्रपति की सादगी की मिसाल करार दे रहे हैं। आपकी इस फोटो को लेकर क्या राय है। क्या ब्राजील के राष्ट्रपति सही है या गलत? कमेंट कर के अपनी राय हमें जरूर बताएं


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3kwo8uQ

No comments:

Post a Comment