जुबिन नौटियाल (jubin nautiyal ) म्यूजिक की दुनिया में आज वो नाम हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं। जुबिन नौटियाल (jubin nautiyal ) ने आज से 10 साल पहले रिऐलिटी शो एक्स फैक्टर 'X Factor'से एंट्री मारी थी और आज वह सिंगिंग में उस मुकाम पर हैं, जहां उनकी आवाज की दीवानी पूरी दुनिया है। आइए जानें जुबिन नौटियाल के बारे में सबकुछ। जुबिन इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसकी शूटिंग के वक्त उन्होंने मौनी रॉय को किस करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, टीम ने यह सब उनके साथ प्रैंक करने के लिए प्लान किया था, लेकिन सच ये हैं कि उन्होंने किस करने से साफ इनकार कर दिया था। जुबिन ने पिछले 10 सालों में म्यूजिक की दुनिया में खूब नाम कमाया है। चाहे सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का गाना 'जिंदगी कुछ तो बता' हो या फिल्म 'कबीर सिंह' का गाना 'तुझे कितना चाहें और हम' , जुबिन की आवाज ने खूब जादू चलाया। जुबिन का जन्म देहरादून में हुआ। जुबिन का पापा राम शरण नौटियाल एक बहुत बड़े बिजनसमैन और उत्तराखंड में पॉलिटिशन हैं, और मां नीना नौटियाल की भीअपना अलग बिजनस हैं। शुरुआत से ही जुबिन का इंटरेस्ट म्यूजिक की दुनिया में था, क्योंकि उनके पिता को भी सिंगिंग का शौक था। जुबिन ने आठवीं तक की पढ़ाई देहरादून के सेंट जोसेफ स्कूल से की। इलके बाद उन्होंने वेलहैम बॉयज़ स्कूल से आगे की पढ़ाई की, जहां उन्होंने म्यूज़िक को अपना सब्जेक्ट चुना और क्लासिकल म्यूजिक में अपना बेस तैयार किया। जुबिन गाने के साथ-साथ गिटार, पियानो, हारमोनियम, ड्रम्स आदि भी बजाया करते। 18 साल की उम्र में जुबिन अपने होमटाउन देहरादून में सिंगिंग के लिए फेमस हो चुके थे। वह लाइव परफॉर्मेंस दिया करते और उससे मिले पैसों को चैरिटी में देते। स्कूल खत्म करने के बाद जुबिन साल 2007 में मुंबई आ गए और मीठीबाई कॉलेज जॉइन किया। इस दौरान वह वाराणसी के पंडित छानूलाल मिश्रा से सिंगिंग की ट्रेनिंग भी लेते रहे और फिल्मों में गाने के मौके की तलाश करते रहे। इसके बाद उनकी मुलाकात हुई ए.आर. रहमान से, जिन्होंने उनकी आवाज की तारीफ की। रहमान ने उन्हें सलाह दी कि म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले कुछ और साल अपनी आवाज पर मेहनत करते रहें। रहमान की इस सलाह को उन्होंने दिल से लगाया और उनकी बात को स्वीकार करते हुए जुबिन वापस अपने होमटाउन लौट आए और अपनी स्कूल टीचर वंदना श्रीवास्तव से ट्रेनिंग लेने लगे। इतना ही नहीं अपने गुरू सामंत से वह हिन्दुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक की भी ट्रेनिंग लेने लगे। जुबिन ने पूचे चार साल खुद को पॉलिश करने में बिता दिया। Chhannulal Mishra से क्लासिकल गाने की ट्रेनिंग के लिए वह बनारस चले गए। इसके बाद चेन्नै के म्यूजिक अकैडमी से उन्होंने वेस्टर्न म्यूजिक की भी ट्रेनिंग ली, जहां उन्हें फेमस गिटार वादक प्रसन्ना से सीखने का भी मौका मिला। इसके बाज जुबिन साल 2011 में टेलिविजन म्यूजिक शो X Factor से इंडस्ट्री में एंट्री मारी। इस शो में कुल 25 कंटेस्टेंट्स थे। जुबिन ने साल 2014 में फिल्म 'सोनाली केबल' के गाने 'एक मुलाकात' से फिल्मों में अपनी शुरुआत की और यह काफी हिट रहा। इसके बाद जुबिन ने कभी पलट कर नहीं देखा। उन्होंने लगातार कई हिट गाने दिए। 'द शौकीन्स' में 'मेहरबानी", 'बजरंगी भाईजान' में 'जिंदगी' , 'जज्बा' के लिए 'बंदया' जैसे कई हिट गाने दिए। जुबिन नौटियाल के गानों की लिस्ट काफी लंबी है, जिसे फैन्स का भरपूर प्यार मिला। 'राता लंबिया', 'लुट गए', 'तुम ही आना', 'बेवफा तेरा मासूम चेहरा', 'मैं जिस दिन भुला दूं', 'अख लड़ जावे', 'बरसात की धुन', 'ऱब्बा मैंने चांद वेख्या', 'खशी जब भी तेरी', 'गजब का है दिन', 'वफा ना रास आया', 'तुम ही आना' जैसे कई बेहतरीन गाने जुबिन नौटियाल के फैन्स की प्ले लिस्ट में हर वक्त मौजूद हैं। 'जिंदगी कुछ तो बता' के लिए उन्हें मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स भी मिल चुका है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3APry1u
No comments:
Post a Comment