Breaking

Thursday, September 23, 2021

Bigg Boss 15: सलमान खान के शो में हुई इन 5 कंटेस्टेंट्स की एंट्री, जबरदस्त है ट्विस्ट

छोटे पर्दे का चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' जब भी आता है, उसे लेकर खूब सुर्खियां बनती हैं। जल्द ही शो का 15वां सीजन शुरू हो रहा है, तो इस बार क्या होगा खास? कौन होंगे बिग बॉस 15 के घरवाले? जानिए: आसिम के भाई, तो शिल्पा की बहन का दिखेगा दम शो के पांच कंफर्म प्रतिभागियों में 'बिग बॉस ओटीटी' के फाइनलिस्ट रहे ऐक्टर प्रतीक सहजपाल (), ऐक्ट्रेस शमिता शेट्टी () और कोरियॉग्रफर निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) ने टीवी स्क्रीन पर भी अपनी जगह पक्की कर ली है। अब ये तीनों 'बिग बॉस 15' में अपने गेम को और आगे लेकर जाएंगे। वहीं, टीवी ऐक्ट्रेस डोनल बिष्ट (Donal Bisht) और 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के रनर अप आसिम रियाज (Asim Riaz) के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) भी इस बार अपना दम दिखाएंगे। पेशे से डॉक्टर उमर का कहना है कि उन्हे हल्के में लेना दूसरे प्रतिभागियों को भारी पड़ सकता है। इन पांच कंफर्म सदस्यों के अलावा ऐक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali), नेहा मारदा (Neha Marda) के भी घर में जाने की चर्चा है। हालांकि, इनमें नामों पर अब तक आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। पढ़ें: कितना भारी पड़ेगा जंगल में संकट! ये तो हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे शो की थीम इस बार ‘जंगल में संकट’ है, जहां एक जादुई पेड़ विश्वसुन ट्री के तौर पर ऐक्ट्रेस रेखा की आवाज गूंजेगी, पर प्रतियोगियों के लिए ये जंगल में बिताए पल काफी भारी पड़ने वाले हैं। दरअसल, उन्हें इस जंगल से मुख्य घर तक का रास्ता तय करने के लिए उन्हें बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, यहां तक कि उन्हें खाना और दूसरी सुविधाएं भी अपनी परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेंगी। वहीं, इस बार शो के तीन महीने से लंबा चलने के भी आसार बन रहे हैं। बोले सलमान खान- मेरे भी धैर्य की परीक्षा लेते हैं बिग बॉस सुपरस्टार सलमान खान और 'बिग बॉस' का नाता साल दर साल मजबूत होता जा रहा है। सलमान खुद इस रिश्ते को अपना ‘सबसे लंबा रिलेशनशिप’ करार देते हैं। हालांकि, पहले कई बार उनके शो छोड़ने की खबरें भी आती रही हैं, लेकिन सलमान का कहना है कि वह हर साल शो पर वापस इसलिए आते हैं, क्योंकि इससे उन्हें काफी सीखने को मिलता है। बकौल सलमान, ‘मुझे यह शो पसंद है। मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है, क्योंकि यहां मेरे धैर्य की परीक्षा भी होती है। कई बार मैं अपना आपा खो भी देता हूं, फिर मुझे लगता है कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए और मैं खुद पर और ज्यादा मेहनत करता हूं।' पढ़ें: सलमान ने आगे कहा, 'दरअसल, शो का फॉर्मेट ही ऐसा है कि ऐसी कुछ न कुछ हरकतें हो जाती हैं, जब मुझे घरवालों को सही करना पड़ता है, लेकिन मैं डांट नहीं रहा होता हूं किसी को, न लेक्चरबाजी कर रहा होता हूं, न ही किसी से बैर रखता हूं। मैं और हमारी टीम बस उन्हें सही रास्ता दिखाते हैं, पर कभी-कभी समझाने में उनके रिएक्शन के चलते हमारा रिएक्शन भी वैसा हो जाता है, तो इस सबमें सीखने को बहुत मिलता है। साथ ही, बहुत सारे लोगों से मिलने, उन्हें जानने का मौका मिलता है। आम तौर पर हम बहुत लोगों से नहीं मिल पाते, पर यहां टीवी के स्टार्स से लेकर कॉमनर्स यानी आम लोगों तक से मुलाकात हो जाती है। फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों से फिर कनेक्ट बन जाता है।' सलमान इन दिनों ऑस्ट्रिया में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं, जहां से वे महीने के आखिर में लौटेंगे और शो की शूटिंग शुरू करेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ubDOqj

No comments:

Post a Comment