Sunday, September 5, 2021

अमिताभ बच्चन ने शेयर की जया बच्चन के साथ पहली फिल्म की तस्वीर, बोले- 49 साल हो गए

में मेगास्टार और शहंशाह () और उनकी पत्नी ऐक्ट्रेस और पॉलिटिशन () ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। इस जोड़ी को जितना ऑफ स्कीन पसंद किया जाता है उतना ही ऑनस्क्रीन भी पसंद किया गया है। अब अमिताभ को अपनी पत्नी जया के साथ अपनी पहली फिल्म की याद आई है। यह फिल्म '' () थी और यह 1 सितंबर 1970 के दिन रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म का एक स्टिल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस ब्लैक ऐंड वाइट फोटो में अमिताभ जया को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, 'साथ में हमारी पहली फिल्म 'बंसी और बिरजू' 1 सिंतबर 1070 को 49 साल पहले रिलीज हुई थी।' देखें, अमिताभ बच्चन का पोस्ट: इस फिल्म का डायरेक्शन प्रकाश वर्मा ने किया था। 'बंसी और बिरजू' की कहानी भी बेहद खास थी। फिल्म में बिरजू नाम का गांव का रहने वाले एक लड़के को बंसी नाम की लड़की से प्यार हो जाता है जोकि सेक्स वर्कर है। 'बंसी और बिरजू' के बाद अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी ने फिल्म 'एक नजर' में साथ काम किया था। जून 1973 में अमिताभ बच्चन ने जया से शादी कर ली। इसके बाद उनकी फिल्म 'जंजीर' रिलीज हुई जिसे अमिताभ बच्चन की पहली सुपरहिट फिल्म कहा जाता है। इसके बाद अमिताभ और जया की जोड़ी ने 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली', 'शोले' और 'सिलसिला' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। पिछली बार यह सुपरहिट जोड़ी 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'की ऐंड का' में नजर आई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VkZJhY

No comments:

Post a Comment