देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कलाकार आए दिन (film and TV stars corona) इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही 'डांस दीवाने 3' रियलिटी शो () के 18 क्रू मेंबर्स और 3 कंटेस्टेंट्स के अलावा जज धर्मेश येलांडे (Dharmesh Yelande corona) और प्रड्यूसर कोरोना का शिकार हो गए। अब कोरोना का बम जेडी मजीठिया () के शो 'वागले की दुनिया' (Wagle Ki Duniya – Nayi Peedhi Naye Kissey) पर भी फट पड़ा है। 8 लोगों को कोरोना, कास्ट और क्रू मेंबर्स शामिल खबर आ रही है कि शो के सेट पर करीब 8 लोग कोरोना संक्रमित (Wagle Ki Duniya 8 people corona positive) हो गए हैं। 'TV9' की रिपोर्ट के मुताबिक, सेट पर 8 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनमें कास्ट के अलावा क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं। इस शो में सुमीत राघवन (), भारती आचरेकर (Bharati Achrekar), अंजान श्रीवास्तव () और परिवा प्रणति मुख्य किरदार निभा रहे हैं। 'वागले की दुनिया' में कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें भी कोरोना का संक्रमण हो गया है। पढ़ें: 33 साल बाद हुई 'वागले की दुनिया' की वापसी रिपोर्ट के अनुसार, शो के प्रड्यूसर जेडी मजीठिया ने बताया कि एक साथ सेट पर इतने सारे लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। हर कोई डरा हुआ है। 'वागले की दुनिया' सबसे पहले 1988 में टेलिकास्ट किया गया था। यह शो आर के लक्ष्मण के किरदारों पर आधारित है। अब करीब 33 साल बाद इसे नए रूप में ढालकर जेडी मजीठिया ने प्रेजेंट किया। नया वर्जन फरवरी 2021 में टीवी पर टेलिकास्ट किया गया। शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पढ़ें: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब तक ये सेलेब्स चपेट में बीते कुछ दिनों में देशभर में कोरोना के मामले दोगुनी तेजी से बढ़े रहे हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर तो इसका कहर बुरी तरह बरस रहा है। अब तक फिल्म स्टार्स आलिया भट्ट, विकी कौशल, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, आमिर खान और गोविंदा से लेकर कई टीवी स्टार्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें मंदार चंदवादकर, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, निक्की तंबोली, आदित्य नारायण, रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, प्रड्यूसर राजन शाही, शुभांगी अत्रे और कनिका मान समेत कई और सेलेब्स का नाम शामिल है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fRyxPv
No comments:
Post a Comment