Breaking

Thursday, April 15, 2021

कोरोना के कारण मुंबई छोड़ इन जगहों पर होगी TV शोज की शूटिंग, यह है सबसे बड़ा चैलेंज

महाराष्ट्र में कोरोना (corona in Maharashtra) के मामले दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने 14 अप्रैल से लेकर 1 मई सुबह 7 बजे तक कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। ये प्रतिबंध किसी लॉकडाउन (lockdownसे कम नही हैं। फिल्मों से लेकर टीवी शोज और वेबसीरीज तक की शूटिंग मुंबई में (Shooting stalled in Mumbai) बंद कर दी गई है। इस कारण शो मेकर्स से लेकर कलाकारों के बीच टेंशन और डर बैठ गया है। उन्हें लग रहा है कि कहीं फिर से बिना काम के घर ना बैठना पड़ जाए। 15 दिन के इस लॉकडाउन के कारण पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मुश्किल में आ गई है। टीवी इंडस्ट्री का तो खासा नुकसान होने वाला है। डेली सोप्स की शूटिंग सातों दिन चलती है और ऐसे में सवाल है कि आखिर 15 दिन के एपिसोड्स की शूटिंग कैसे की जाए? हरियाणा के मानेसर में होगी 'हमारी वाली गुड न्यूज' की शूटिंग इस चक्कर में अब मेकर्स ने अपने-अपने टीवी शोज की शूटिंग के लिए नई लोकेशन तलाशनी शुरू कर दी है। टीवी शो 'हमारी वाली गुड न्यूज' () की पूरी टीम शूटिंग के लिए हरियाणा के मानेसर में शिफ्ट होने वाली है। यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि जब तक सरकार शूट पर लगे बैन को हटाने का फैसला नहीं करती तब तक शूटिंग में खलल न पड़े। पढ़ें: 16 अप्रैल से शूटिंग शुरू हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में शो के लीड ऐक्टर राघव तिवारी ने बताया कि 16 अप्रैल से 'हमारी वाली गुड न्यूज' की शूटिंग मानेसर में होगी। पूरी टीम 16 तारीख को दिल्ली रवाना होगी और वहां से मानेसर जाएगी। हैदराबाद में होगी 'इमली' और 'मेहंदी है रचने वाली' की शूटिंग! वहीं खबर आ रही है कि 'इमली' और 'मेहंदी है रचने वाली' टीवी शोज की शूटिंग भी मुंबई के बजाय हैदराबाद में होने वाली है। ईटाइम्स टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि 'इमली' और 'मेहंदी है रचने वाली' शो के मेकर्स ने लोकेशन को हैदराबाद के रामजी राम राव स्टूडियो शिफ्ट करने का फैसला किया है। हालांकि शूटिंग लोकेशन चेंज करने के साथ ही मेकर्स के सामने सबसे बड़ा चैलेंज और मुश्किल यह आ रही है कि आखिर एपिसोड्स को किस तरह शूट किया जाए और कैसे ऑन एयर किया जाए। पढ़ें: वहीं कई टीवी शोज अब हैदराबाद के अलावा अंबरगांव और गोवा में शूट किए जा सकते हैं। शो के मेकर्स इन जगहों पर अपनी शूट लोकेशन की तलाश में हैं। टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रड्यूसर राजेश राम सिंह ने ईटाइम्स को बताया कि हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी है और वहां शूट बंद किए जाने की बहुत ही कम संभावना है। गोवा में भी शूटिंग की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वहां उन्होंने इनडोर शूट के लिए एक बंगला देखा है। अंबरगांव में शिफ्ट हुआ 'राधा कृष्ण' का सेट वहीं प्रड्यूसर सिद्धार्थ कुमार तिवारी अपने शो 'राधा कृष्ण' के लिए अंबरगाव के अपने स्टूडियो में शूट करने का प्लान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यहां पहले से ही अपने शो 'राधा कृष्ण' की शूटिंग कर रहा हूं और यहां पूरी तरह से ग्रीन ज़ोन है और सारी सुविधाएं हैं। यह जगह मुंबई से ढाई घंटे की दूरी पर है।' पढ़ें: बंद होगी 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' की शूटिंग जहां कुछ प्रड्यूसर्स काम रुकने के डर से अपने शोज की शूटिंग लोकेशन को शिफ्ट करने का फैसला कर चुके हैं, वहीं कुछ प्रड्यूसर्स इसे समस्या समाधान नहीं मानते। टीवी शो 'पुण्यश्लोक अहिलाबाई' और 'रुद्रकाल' के प्रड्यूसर नितिन वैद्य ने कहा वह सरकार के आदेश के मुताबिक चलेंगे और उन्हें अपने शोज की शूटिंग रोकनी पड़ेगी। यह है 'डांस दीवाने 3' का प्लान वहीं 'डांस दीवाने 3' के प्रड्यूसर अरविंद राव का कहना है कि उन्होंने कई एपिसोड शूट करके बैंक किए हुए हैं और इसलिए फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है, पर असली दिक्कत अगले हफ्ते के बाद शुरू होगी। उम्मीद करते हैं कि सीएम के साथ मुलाकात के बाद कोई समाधान निकले।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gbvj9P

No comments:

Post a Comment