Breaking

Tuesday, April 20, 2021

अजय देवगन की बेटी Nysa हुई 18 साल की, काजोल ने सुनाया जन्म के वक्त नर्वस होनेवाला किस्सा

अजय देवगन औऱ काजोल (Ajay Devgn and Kajol daughter) की बेटी Nysa Devgan आज 20 अप्रैल को अपना 18वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। अजय देवगन और काजोल ने अपनी लाडली को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है। अजय देवगन ने बिटिया Nysa के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। वहीं काजोल ने बेटी के न्यूबॉर्न वाली तस्वीर शेयर कर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में काजोल (Kajol) ने लिखा है, 'मैं बहुत नवर्स थी जब तुम होने वाली थी और वो मेरी सबसे बड़ी परीक्षा थी। वह सबकुछ तकरीबन एक साल तक चला था। और फिर तुम 10 साल की हुई और फिर मैंने ये महसूस किया कि मैं एक शिक्षक नहीं थी बल्कि एक स्टूटेंड थी जो हर दिन कुछ नया सीख रही थी। आज वो दिन आ ही गया है जिसमें मैं कह सकती हूं कि मैं पास हो गई हूं और मैं अलग-अलग रंगो में उड़ रही हूं।' काजोल ने हैपी अडल्टहुड लिखकर अपनी लाडली को विश किया है। हालांकि आगे उन्होंने यह भी लिखा है कि तुम्हारे पास बहुत सारे हथियार हैं और अपने पावर का इस्तेमाल अच्छे कामों में करो। अजय (Ajay Devgn) ने फोटो शेयर कर लिखा, 'हैपी बर्थडे Nysa, इस मुश्किल भरे समय में ऐसे छोटी खुशी सारा स्ट्रेस तोड़ देती है। इसके अलावा उन सभी के लिए दुआएं मांगता हूं जिन्हें इस वक्त इसकी जरूरत है।' अजय देवगन ने अपने अक इंटरव्यू में अपनी बिटिया की तुलना मां से की थी और कहा था कि कुछ गलत करने पर उससे उन्हें डांट भी पड़ती हैं और कुछ अच्छा करे तो तारीफ भी मिलती है। उन्होंने बताया था कि टेक्नॉलजी और नए-नए गैजेट का इस्तेमाल करना अपनी बेटी से सीखते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dxLhcu

No comments:

Post a Comment