'द कपिल शर्मा शो' () में नजर आए कमीडियन और डॉक्टर संकेत भोसले (Dr. ) 26 अप्रैल को सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) से शादी करने जा रहे हैं, पर बहुत नर्वस हो रहे हैं। शादी में बस कुछ ही दिन बचे हैं (Sanket Bhosale wedding) और संकेत भोसले की हालत खराब हो रही है। होने वाले दूल्हे संकेत भोसले को शादी से पहले कैसा फील हो रहा है, यह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sanket Bhosale Instagram) पर एक वीडियो शेयर करके बताया है। वीडियो में संकेत भोसले अपना भविष्य देखने की कोशिश कर रहे हैं और तभी उन्हें पता चलता है कि उनकी जल्द ही शादी होने वाली है। यह पता चलने पर संकेत भोसले को जोर का झटका लगता है। वीडियो बड़ा ही मजेदार है। इस वीडियो को शेयर कर संकेत भोसले ने लिखा है, 'एग्जाम जैसा लग रहा है।' प्री-वेडिंग तस्वीरें शेयर कर रिलेशनशिप किया ऑफिशल संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा ने कपिल शर्मा के कॉमिडी शो में काम किया था और हाल ही प्री-वेडिंग की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल किया था। पढ़ें: ऐसे हुआ संकेत भोसले और सुगंधा को प्यार हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुगंधा मिश्रा ने बताया था कि उन्हें संकेत भोसले से कब और कैसे प्यार हुआ था। उन्होंने कहा था, 'संकेत और मैं अच्छे दोस्त थे। हमारे मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग तब आई जब डेटिंग की खबरें आने लगीं। तब तक हम एक-दूसरे को डेट भी नहीं कर रहे थे। मुझे अभी भी याद है कि जब पहली बार 3 साल पहले हमारी डेटिंग की खबर आई तो हमारे परिवार पीछे पड़ गए कि अगर ये अफवाहें सच हैं तो फिर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।' 2 बार टली शादी सुगंधा मिश्रा ने यह भी बताया था कि उनकी संकेत भोसले के साथ शादी 2 बार टली। पहले दोनों दिसबंर 2020 में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह जनवरी 2021 के लिए टाल दी गई। जनवरी में मुहूर्त नहीं निकला तो अप्रैल की 26 तारीख शादी के लिए फाइनल की गई।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3efjvkq
No comments:
Post a Comment