जया बच्चन जितनी शानदार ऐक्ट्रेस हैं, उतनी ही बेहतरीन इंसान भी। एक पत्नी, मां, बेटी, दादी और इन सबसे इतर एक महिला के तौर पर जया बच्चन ने 73 साल के जीवन (Jaya Bachchan Birthday) में अपनी दमदार पहचान बनाई है। 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में पैदा हुईं जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Linkup Rumours) से 1973 में शादी की। जब अमिताभ फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे, तब जया सुपरस्टार थीं। फिल्म इंडस्ट्री के कपल्स जहां एक ओर सभी के लिए प्रेरणा बनते हैं, वहीं आए दिन अफेयर और लिंक अप्स की चर्चाएं भी होती हैं। जया की जिंदगी के साथ भी ऐसा हुआ। एक दौर था जब अमिताभ बच्चन के अफेयर की खूब चर्चाएं थीं। जया ने कभी इन बातों को तूल नहीं दिया। लेकिन जब एक इंटरव्यू में जया बोलीं तो सब बस सुनते रह गए। जब रेखा से जुड़ने लगा अमिताभ बच्चन का नाम जया बच्चन और अमिताभ बच्चन एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। किसी भी इंसान के लिए वह वक्त बहुत मुश्किल होता है, जब उसके पार्टनर का नाम किसी और से जुड़े। अमिताभ बच्चन का नाम वैसे तो उस दौर में कई ऐक्ट्रेसेज से साथ जुड़ा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रही रेखा (Rekha) की। मानने वाले आज भी मानते हैं कि अमिताभ और रेखा अभी भी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। 'लोग क्या कहेंगे' वाली बिरादरी यह भी कहती है कि रेखा की मांग भी आज भी अमिताभ के नाम का ही सिंदूर सजता है। लेकिन इन सब पर जया बच्चन क्या सोचती हैं, यह उन्होंने 'पीपुल' मैगजीन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था। जया ने इशारों-इशारों में कह दी सारी बात जया बच्चन से जब इंटरव्यू में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आप एक इंसान हैं। आप निश्चय ही बातों पर प्रतिक्रिया देते हैं। यदि आप किसी नेगेटिव बात पर प्रतिक्रिया देते हैं तो आप पॉजिटिव बात पर भी प्रतिक्रिया देते हैं। आप अपने हाव-भाव, अपने लुक, अपने हर अंदाज से कहीं न कहीं प्रतिक्रिया दे रहे होते हैं। आप खुश हैं तो आप खुश हैं। आप दुखी हैं तो आप दुखी हैं।' जया और रेखा में हमेशा दिखती है तल्खी जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के लिंक्स-अप की खबरों या सवालों पर कभी खुलकर बात नहीं की। हालांकि, रेखा के साथ उनकी तल्खी हमेशा नजर आती है। कई मौकों पर अवॉर्ड शो में जया बच्चन ने रेखा को बुरी तरह इग्नोर भी किया। मैगजीन को दिए इंटरव्यू में भी जया बच्चन ने इशारों-इशारों में यही कहा कि वह कभी भले कुछ न बोलती हों, लेकिन उनके हाव-भाव इस बात पर नाराजगी बयान कर देते हैं। महज 15 साल की उम्र में ऐक्टिंग डेब्यू बंगाली परिवार में पैदा हुई जया बच्चन ने महज 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म 'महानगर' से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट, पुणे से ग्रेजुएशन किया और फिर 1971 में 'गुड्डी' फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू किया। पहली ही फिल्म ने जया को पॉप्युलैरिटी दिलाई। उनकी क्यूटनेस पर्दे पर खूब सराही गई। जब अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे, जया सुपरस्टार थीं जया बच्चन ने 'जवानी दीवानी', 'उपहार', 'अनामिका', 'पिया का घर', 'परिचय' और 'बावर्ची' जैसी फिल्मों से खुद को सुपरस्टार का दर्जा दिलाया। अमिताभ बच्चन पर इंडस्ट्री में आए थे, तब जया एक सुपरस्टार बन चुकी थीं। अमिताभ ने खुद एक बार कहा था कि शुरुआती दिनों में मैगजीन कवर पर जया की फोटो देख, उन्होंने यही सोचा था कि काश उनकी तस्वीर भी कभी ऐसे छपती। ...और जया भादुरी बन गईं जया बच्चन जया बच्चन के पिता तरुण कुमार भादुरी एक पत्रकार, लेखक और कवित थे। साल 1973 की 3 जून को जया और अमिताभ ने शादी की। जया भादुरी अब जया बच्चन बन गईं। इस कपल की दो संतान हुईं- श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन। श्वेता बच्चन ने इंडस्ट्रियलिस्ट निखिल नंदा से शादी की। उनकी बेटी नव्या नवेली के भी फिल्मों में आने की चर्चाएं हैं। जबकि अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से शादी की और उनकी एक बेटी है अराध्या।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mAyyJg
No comments:
Post a Comment