जया प्रदा (Jaya Prada) और श्रीदेवी (Sridevi) के बीच हमेशा से राइवलरी रही। कई मौकों पर झगड़े की नौबत भी आई। 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के मंच पर पहुंची जया प्रदा ने यह माना कि श्रीदेवी के साथ उनके रिश्ते कभी अच्छे नहीं (Jaya Prada Sridevi Rivalry) रहे।
जया प्रदा (Jaya Prada) और श्रीदेवी (Sridevi) 80 के दशक की दो ऐसी ऐक्ट्रेसेज रही हैं, जिन्होंने पर्दे पर राज किया। लेकिन दिलचस्प है कि दोनों के बीच हमेशा से राइवलरी और मनमुटाव रहा। साथ में कई फिल्में करने के बावजूद जया प्रदा और श्रीदेवी के बीच सेट पर भी गहमागहमी देखी जाती थी। कई मौकों पर ऐसी बातें भी सामने आईं कि कॉस्ट्यूम के लिए झगड़े की नौबत आ गई। जीतेंद्र और राजेश खन्ना के साथ 'मकसद' के सेट पर दोनों की तल्खी और बढ़ गई थी। 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के सेट पर पहुंची दिग्गज ऐक्ट्रेस जया प्रदा ने भी पहली बार यह माना कि श्रीदेवी के साथ उनके रिश्ते कभी अच्छे नहीं (Jaya Prada Sridevi Rivalry) रहे। जया ने माना कि श्रीदेवी से उनकी कभी इमोशनल बॉन्डिंग नहीं हो पाई।
शन्मुखप्रिया के लिए खाना लेकर आईं जया
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में इस वीकेंड जया प्रदा मेहमान बनकर आ रही हैं। इस मौके पर जहां वह मंच पर डांस का तड़का (Jaya Prada Dance) लगाती नजर आएंगी, वहीं कंटेस्टेंट शन्मुखप्रिया (Shanmukha Priya) के लिए जया प्रदा चावल और रसम लेकर भी आईं। पिछले दिनों ही शन्मुखप्रिया ने कहा था कि उन्हें घर के खाने की खूब याद आ रही है। लेकिन इसके साथ ही जया प्रदा ने शो के मंच पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई ऐसी दिलचस्प बातों का जिक्र भी किया, जिससे अधिकतर लोग अनजान हैं।
'सेट पर नहीं देते थे एक-दूसरे पर ध्यान'
शो के दौरान जया प्रदा ने श्रीदेवी का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे दुख है कि हमारे बीच कभी इमोशनल बॉन्डिंग नहीं हो पाई। बावजूद इसके कि हमने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया।' जया ने बताया कि फिल्म के सेट पर वह और श्रीदेवी कभी एक-दूसरे पर ध्यान नहीं देती थीं।
'कभी आंखों में आंखे डालकर नहीं की बात'
श्रीदेवी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए जया प्रदा कहती हैं, 'मैं यही कहूंगी कि मैं सबसे खुशनसीब इंसान हूं। मेरे और श्रीदेवी जी के बीच कभी कोई आपसी मतभेद नहीं रहे, लेकिन यह भी सच है कि हमारी केमिस्ट्री कभी मेल नहीं खाई। हमने कभी एक दूसरे को आंखों में आंखें डालकर नहीं देखा। कपड़ों से लेकर डांस तक, हम दोनों के बीच हमेशा एक राइवलरी रहती थी।'
'एक घंटे कमरे में बंद रहे, लेकिन नहीं की बात'
जया प्रदा आगे कहती हैं, 'जब भी हमें सेट पर एक-दूसरे से मिलवाया जाता था, हम नमस्ते कहकर आगे बढ़ जाते थे। मुझे अब भी याद है फिल्म 'मकसद' की शूटिंग के दौरान जीतू जी और राजेश खन्ना ने करीब एक घंटे तक हमें मेकअप रूम में बंद कर दिया था, लेकिन हमने वहां भी एक-दूसरे से एक शब्द भी नहीं कहा।'
'मिस करती हूं, काश! हम बात करते'
जया प्रदा ने बताया कि आज जब श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं तो वह उन्हें बहुत मिस करती हैं। जया कहती हैं, 'आज वो हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं। मैं बहुत अकेला महसूस करती हूं, क्योंकि इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में वही मेरी जानी-मानी कॉम्पीटीटर थीं। यदि वे कहीं मुझे सुन रही हैं तो इस मंच के जरिए मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि काश हम एक दूसरे से बात कर पाते।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gp3ueb
No comments:
Post a Comment