Breaking

Monday, April 19, 2021

इरफान की यादें अब सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते बाबिल, कारण सुन दिल टूट जाएगा

पिछले साल कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद बॉलिवुड ऐक्टर () का निधन हो गया था। के निधन के बाद से उनके बेटे () लगातार सोशल मीडिया पर अपने पिता की यादें, तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे थे। बाबिल की ये यादें इरफान के फैन्स भी काफी पसंद कर रहे थे, मगर अब बाबिल ने ऐसा करना बंद कर दिया है और इसका कारण भी बताया है। दरअसल बाबिल से उनके एक सोशल मीडिया फॉलोअर ने पूछा कि अब वह इरफान की यादें शेयर क्यों नहीं करते हैं। इसके जवाब में बाबिल ने जो जवाब दिया है वह वास्तव में दिल तोड़ देने वाला है। बाबिल ने कहा, 'मुझे बाबा की यादें शेयर करना पसंद है लेकिन उसके बाद मुझे मेसेज आने लगे कि मैं अपने प्रमोशन के लिए उनका इस्तेमाल कर रहा हूं। इससे वास्तव में मेरा दिल टूट गया। जबकि वास्तव में, मैं केवल उनके फैन्स को उनकी कमी भरने के लिए यह सब शेयर कर रहा था। अब मैं कन्फ्यूज हूं कि क्या करूं। मैं पहले ही उनका बेटा हूं तो मुझे उनके नाम पर पॉप्युलैरिटी लेने की जरूरत नहीं है। इसलिए सही समय आने पर मैं एक बार फिर उनकी यादें साझा करूंगा।' बता दें कि इससे पहले बाबिल ने अपने पिता इरफान के बारे में बहुत सारी यादें, तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिन्हें फैन्स ने काफी पसंद किया है। बाबिल खुद भी जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू करने वाले हैं। बाबिल की फिल्म 'काला' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। इस फिल्म को अनुष्का शर्मा के प्रॉडक्शन हाउस ने प्रड्यूस किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tDWyOc

No comments:

Post a Comment