'मैंने बीते डेढ़ साल से कुछ नहीं कमाया है। पाई-पाई का मोहताज हूं। मेरे आखिरी बचे पैसे भी खत्म होने वाले हैं। हालात नहीं बदले तो लोगों से पैसे मांगने पड़ेंगे।' कोरोना काल (Coronavirus Crisis) में जहां फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से लेकर कमोबेश हर बिजनस की कमर टूट गई है, वहीं टीवी ऐक्टर अयूब खान (Ayub Khan) आर्थिक तंगी के इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि वह मदद मांगने पर मजबूर होने वाले हैं। अपने ताजा इंटरव्यू में अयूब खान ने हालात से जंग और तंगी के दर्द (Financial strain) को बयान किया है। 'डेढ़ साल से नहीं मिला रेगुलर काम'महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 दिनों का लॉकडाउन है। फिल्म और टीवी की शूटिंग बंद है। ऐक्टर्स से लेकर टेक्निशियन तक से रोजगार छिन गया है। ऐसे में अयूब खान कहते हैं, 'हर किसी का काम प्रभावित हुआ है। हर कोई संघर्ष कर रहा है। करीब डेढ़ साल हो गए हैं, मेरे पास कोई नियमित काम नहीं है। मैंने इन दिनों में कोई पैसा नहीं कमाया है और यह मेरे लिए सबसे बड़ी परेशानी है।' 'खत्म होने वाला है बैंक बैलेंस'अयूब खान 52 साल के हैं। वह यह मानते हैं कि मौजूदा हालात में लॉकडाउन के अलावा कोई और उपाय भी नहीं है। लेकिन वह यह भी जानते हैं कि उनका बैंक बैलेंस अब खत्म होने वाला है। वह कहते हैं, 'आप कुछ नहीं कर सकते। आपके पास जो बचा है, आपको उसी में गुजारा करना होगा। ईश्वर बचाए, यदि हालात बद से बदतर हुए तो मुझे मदद मांगनी पड़ जाएगी। आप इससे ज्यादा कर भी क्या सकते हैं?' '...तो मुझे पैसे मांगने पड़ जाएंगे' साल 1992 में 'माशूक' फिल्म से चर्चा में आए अयूब खान को छोटे पर्दे ने पॉप्युलैरिटी दी। 'उतरन', 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' और 'रंजू की बेटियां' जैसे शोज में अपनी छाप छोड़ चुके अयूब हालांकि निराश नहीं हुए हैं। वह कहते हैं, 'उम्मीद यही है कि हालात बदलेंगे और मैं काम पर लौटूंगा। लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो मुझे लोगों से पैसे मांगने पड़ेंगे। मैं यही उम्मीद करता हूं सब ठीक हो जाए।' कोविड-19 ने ली चाचा और दोस्तों की जानअयूब खान बताते हैं कि उनके कई रिश्तेदार कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। ऐसे में वह इस लड़ाई को बखूबी जानते और समझते हैं। वह बताते हैं, 'कोरोना संक्रमण के कारण मैंने अपने दो चाचा और कुछ दोस्तों को खो दिया है। इसलिए मैं खोने के दर्द को जानता हूं।' '...तब सबको झटका लगेगा'अयूब खान कहते हैं, 'आज पढ़े-लिखे लोग भी कह रहे हैं- अरे कुछ नहीं। समझ नहीं आता कि लोगों की संवेदनाओं को क्या हो गया है। यदि यह आपको या आपके अपनों को नहीं हुआ तो क्या यह खतरनाक नहीं है, जिस दिन यह आपके अपनों को होगा, तब सबको झटका लगेगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3svXUcA
No comments:
Post a Comment