Breaking

Monday, April 12, 2021

खुशखबरी! 'तारक मेहता' में इस दिन होगी 'दयाबेन' की वापसी! प्रड्यूसर असित मोदी ने किया खुलासा

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 13 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इसका एक-एक किरदार लोगों के दिलों में रचा-बसा है, पर पिछले 4 साल से फैन्स 'तारक मेहता' में दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही कुछ यूजर्स ने शो के डायरेक्टर मालव रजदा को शो की कहानी और दयाबेन की गैरमौजदूगी के लिए बुरी तरह ट्रोल कर दिया था। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि अगर मेकर्स 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन को वापस नहीं ला सकते तो उन्हें शो बंद कर देना चाहिए। दयाबेन अब शो में वापस आएगी या नहीं, इसे लेकर काफी वक्त से अटकलें लगाई जा रही हैं और अब इस पर आखिरकार प्रड्यूसर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए असित मोदी ने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि अब दर्शक भी दया भाभी का इंतजार करते-करते थक चुके हैं। वो भी शो में उनकी वापसी चाहते हैं और मैं उनकी भावनाओं को समझ सकता हूं। मैं समझ सकता हूं कि दर्शक शो में दयाबेन को वापस देखना चाहते हैं। मैं भी उन्हें वापस शो में देखना चाहता हूं। एक दर्शक के नजरिए से बोलूं तो मैं भी दया भाभी को शो में वापस चाहता हूं, लेकिन इस महामारी के दौरान कुछ चीजें संभव नहीं हैं। लोगों को मुझे अगले 2-3 महीनों तक सपॉर्ट करना होगा। मैं उनसे विनती करता हूं कि वो हमारी परेशानी समझें।' पढ़ें: बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी, दयाबेन का रोल प्ले कर रही हैं। वह 2017 से इस शो से ब्रेक पर हैं। 2017 में दिशा वकानी ने अपनी प्रेग्नेंसी के कारण ब्रेक लिया था। इसके कुछ साल बाद उनकी शो में वापसी की खबरें भी आईं। हालांकि कहा गया कि फीस को लेकर कुछ बात नही और इसलिए दिशा वकानी ने वापसी से इनकार कर दिया। वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को लेकर हाल ही दावा किया गया कि इसमें अब कॉन्टेंट को रिपीट कर रहे हैं और कुछ नया नहीं दिखा रहे हैं। इस बारे में असित मोदी ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि जब एक सिलेब्रिटी या कोई भी चीज पॉप्युलर होती है तो उनके सपॉर्टर्स और हेटर्स दोनों होते हैं। सच बताऊं तो, हम महामारी के वक्त शूट कर रहे हैं और शहर में स्थिति बहुत ही खराब है। मैं यहां कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, लेकिन रोजाना शूट में हमें बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। हमारी स्टारकास्ट बड़ी है और हम एक परिवार की तरह हैं। हम इस शो को अपना 100 पर्सेंट देते हैं और एंटरटेनिंग कॉन्टेंट लाने की भरपूर कोशिश करते हैं।' पढ़ें: असित मोदी ने आगे कहा, 'हम शो में रिपीट कॉन्टेंट नहीं दिखा सकते क्योंकि चैनल पर इसका रिपीट टेलिकास्ट किया जाता है और उसे भी उतना ही प्यार मिलता है। ऐसे में रिपीट कॉन्टेंट का रिस्क हम उठा भी नहीं सकते। हम रात-दिन काम करते हैं और राइटर्स अच्छी कहानियां लेकर आते हैं। हम कॉन्टेंट रिपीट नहीं कर रहे। यही वजह है कि हम पिछले 13 सालों से इंडस्ट्री में टिके हुए हैं।' इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए करें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gdugpI

No comments:

Post a Comment