स्टार प्लस (Star Plus) का सुपरहिट शो 'अनुपमां' (Anupamaa) इन दिनों टीआरपी में सबसे नंबर वन पर चल रहा है। इस शो को फैन्स से बेशुमार प्यार मिल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं शो में मुख्य किरदार निभाने वालीं () और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर घर में एक खास पहचान बनाई है। वहीं दूसरी तरफ शो लेकर लोगों में इतनी ज्यादा एक्साइटमेंट है कि वह शो के सभी स्टारकास्ट से जुड़ी बातों को जानना चाहते हैं। आज हम आपकों बताएंगे कि इस शो के स्टार की सैलरी के बारे में (Anupamaa Actors Salary)। इस शो के स्टार को एक एपिसोड के लिए कितने पैसे मिलते हैं? अनुपमा में निधि शाह किंजल का रोल करती हैं। निधि शाह का किरदार काफी पसंद किया जाता है। निधि को एक एपिसोड के लिए 32 हजार दिए जाते हैं। सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) सीरियल 'अनुपमा' में वनराज का किरदार निभाने वाले अनुपमा (Rupali Ganguly) का पति है। सुधांशु को इस सीरियल के एक एपिसोड के लिए 50 हजार रूपये लेते हैं। टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इस सीरियल में लीड रोल अनुपमा का किरदार निभाती हैं। सीरियल में रूपाली गांगुली लीड रोल अदा करती हैं। टीवी सीरियल 'अनुपमा' के एक एपिसोड के लिए रूपाली कुल 60 हजार रुपये लेती हैं। मदालसा शर्मा इस सीरियल में काव्या का किरदार निभाती हैं। सीरियल में मदालसा वनराज (Sudhanshu Pandey) की लव इंटरेस्ट दिखाती नजर आती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह इस शो में एक वैम्प का किरदार निभाती नजर आ रही है। मदलसा एक एपिसोड के लिए 30 हजार रुपये लेती हैं। तसनीम शेख इस सीरियल में राखी दवे का किरदार निभाती हैं। राखी दवे किंजल की मां और अनुपमा-वनराज की समधन है। तसनीम के इस किरदार में कई शेड्स हैं। तसनीम को एक एपिसोड के लिए 26 हजार रुपये मिलते है। वनराज और अनुपमा के ऑन स्क्रीन छोटे बेटे समर वनराज को लगभग रु। प्रत्येक एपिसोड के लिए 35,000 रुपये लेते हैं। अनुपमा और वनराज की बेटी पाखी हर एपिसोड के लिए 27,000 रुपये लेती हैं।
गौरतलब है, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कोरोना से संक्रमित हो गई। फिलहाल वह होम क्वारंटीन में है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39VZy0A
No comments:
Post a Comment